February 10, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

4 लुटेरो ने शराब के लिए पैसे के जुगाड़ मे लुट लिया ट्रक ड्राइवर को , सुहेला पुलिस की गिरफ्त मे फंसे लुटेरे

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

थाना सुहेला पुलिस द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट कर लूट करने वाले एक नाबालिक बालक सहित 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,आरोपियों से लगभग10 हजार किमत की मोबाइल, 01 नग ट्रक का जैक एवं नगदी रकम 1300 रूपए किया गया बरामद,आरोपियों द्वारा शराब पीने के लिए पैसा नहीं होने से बनाया गया था लूट का प्लान

Advertisements
Advertisements

भाटापारा(khabar-bhatapara.in) – हाईवा का चालक विनोद कुमार वर्मा रात्रि में करीब 11ः00 हाईवा में पत्थर भरकर हिरमी माइंस की ओर ले जा रहा था तभी कि रास्ते में आरोपियों द्वारा पेड़ को झुका कर रोड अवरुद्ध कर हाईवा में चढ़कर वाहन चालक से मारपीट कर पास में रखें नगदी रकम 1300 रूपए ,लगभग 10,770 रूपए किमत की मोबाइल तथा ट्रक का एक नग जैक लूट कर ले गए। सुहेला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामला की विवेचना जारी की मुखबीर की मदद से थाना प्रभारी सुहेला उपनिरीक्षक बीके सोम के नेतृत्व में घटना में शामिल एक नाबालिक बालक के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से लुटे हुए मोबाइल, ट्रक का जैक तथा नकदी रकम 1300 बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बीके सोम, सहायक उपनिरीक्षक पवन सिन्हा, प्र० आर० दिलीप टोप्पो, भूपेंद्र वर्मा आरक्षक सुरेश वर्मा, विनोद वर्मा का विशेष योगदान रहा

आरोपीयो का नाम
01. रोहन लाल साहू पिता छविराम साहू उम्र 22 वर्ष
02. अभय पिता मनीराम साहू उम्र 18 साल 4 माह
03. देवेंद्र यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 18 वर्ष 10 माह सभी निवासी ग्राम तिल्दाबांधा थाना सुहेला
04. एक अपचारी बालक

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements