February 10, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

सुहेला:-सारागांव नहरपार में जुआ खेलते 4 लोग गिरफ्तार,10700 नगद एवं 2 बाइक जप्त

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

थाना सुहेला पुलिस द्वारा ग्राम साराडीह नहरपार में जुआ खेलते 04 जुआड़ी गिरफ्तार
जुआड़ियों से 52 पत्ती ताश नगदी रकम ₹10,700 तथा 02 मोटर सायकल किया गया जप्त

Advertisements
Advertisements

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- दीपक झा द्वारा आबकारी, जुआ, सटटा एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व मे दिनांक जुआ सट्टा रेड कार्यवाही पर ग्राम साराडीह की ओर रवाना हुआ था। मुखबिर सूचना पर ग्राम साराडीह के नहर पार में कुछ जुआड़ियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार

जुआड़ियों के नाम

मौके पर जुआडियान

01. शशी रात्रे पिता कौशल रात्रे उम्र 40 वर्ष साकिन भैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर,

02. श्यामू नायक पिता जेठू नायक उम्र 45 वर्ष साकिन खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर,

03. हेमन्त कोसले पिता छब्बू कोसले उम्र 30 वर्ष साकिन केंवटाडीह थाना खरोरा जिला रायपुर,

04. अजय जांगडे पिता बहूल सिंह जांगडे उम्र 24 वर्ष साकिन बुडेरा थाना खरोरा जिला रायपुर पकडे गये।

जिसके कब्जा पास एवं फड से कुल नगदी रकम 10700 रूपये एवं 52 पत्ती तास, मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG 04 KT 6058 मेहरून कलर एवं एक मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG 04 LD 9552 हरा कलर को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही मे सिद्धार्थ बघेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के नेतृत्व में आरक्षक डोमन साहू, ललित ठाकुर, दिनानाथ कश्यप, यादनाथ नेताम का विशेष योगदान रहा।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements