ताइक्वांडो खेल में संभाग खेलने हेतु बच्चों का हुआ चयन
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- सेजेस पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी स्कूल में जिला स्तरीय ताइक्वांडो खेल का हुआ आयोजन जिसमें भाटापारा बलोदा बाजार एवं सिमगा विकास खंड के अन्य शालाओं से बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । 25 जुलाई 2023 को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी स्कूल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (sgfi) द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय ताइक्वांडो खेल में 95 बच्चो ने भाग लिया जिसमें 35 बच्चों का चयन संभाग के लिए हुआ जिसमें बालक वर्ग में 19 एवं बालिका वर्ग में 16 लोगों का चयन किया गया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में सेजेस अर्जुनी के प्राचार्य श्री बी आर, कुर्रे सहायक जिला क्रीडा अधिकारी श्री राजेंद्र सोनी विकासखंड अर्जुनी सरपंच प्रमोद जैन जी, एवं अर्जुनी स्कूल के समन्वयक गोपाल वर्मा से.नि. व्याख्याता ग्राम अर्जुनी,गंगा प्रशाद यदु प्रीति बाला वर्मा सभी ने अपना योगदान दिया । एवम् अतिथि के रूप में शरद पंसारी फिरोज टंडन गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल भाटापारा के खेल शिक्षक अखिलेश कैवर्त्य नेहा वर्मा योगेश एवं सिमगा विकासखंड से देवेंद्र कटाले अमन सोनी जिला करते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान महेश राजपूत धनंजय पांडे अन्यथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल के पीटीआई टीचर यासमीन अफरोज के दिशा निर्देश में खेल को पूर्ण किया गया एवम् न्यू स्टार एकेडमी आर्जुनी के दिनेश साहू होरी लाल साहू लेखु साहू तेज कुमार साहू अरुण साहू अनिल यादव सुरेश वर्मा शिव कुमार यादव शेखर वर्मा खुशबू पटेल संजय चक्रधारी का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ आज
देवी भागवत में तुलसी विवाह की कथा और बांटे सैकड़ो तुलसी के पौधे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाटापारा इकाई ने मनाया युवा दिवस
मेले क़ी तैयारी का जायजा लेने तुरतुरिया पहुंचे कलेक्टर