भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- नगर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के मिनी माता कालोनी (09 लाख की लागत) एवं बघेल नगर (04 लाख की लागत) में बनने वाले सी.सी.रोड निर्माण कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा ने भूमिपूजन किया..
उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ विधायक शिवरतन शर्मा ने उपस्थित वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर व्यंग कर कहा की कांग्रेस राज के साढ़े चार साल छत्तीसगढ़ की जनता ने बड़ी कठिनाई से गुजारे है। इन वर्षों में विकास के काम तो दूर की बात मूलभूत सुविधाओं की भी अनदेखी इस कांग्रेस के सरकार ने की है। कांग्रेस सरकार ने जनता की आंखों में धूल झोंककर उनके अधिकारों का हनन किया है। प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ पेयजल के लिए बनी अमृत मिशन योजना जैसी अनेक योजनाओं से प्रदेश की जनता को वंचित रख कर उनके सामने भविष्य के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के साथ-साथ, भाटापारा नगर की जनता के लिए भी निराशाजनक रही। जितने भी वादे उन्होंने किए किसी वादे को पूरा नहीं किया है। आज जो भी विकास कार्य नगर में दिख रहे हैं वह भाजपा सरकार के 15 वर्षों में किए गए काम है। भाटापारा शहर में देखे तो हर वार्ड में सामुदायिक भवन जनता के उपयोग के लिए बनाए गए हैं। सड़के भाजपा सरकार ने बनाई है, पानी की व्यवस्था भाजपा सरकार के ही दौरान बेहतर हुई। परंतु आज भूपेश बघेल की सरकार में यह व्यवस्थाएं ठीक नहीं चल पा रही है। बारिश के दिनों में नालों की सफाई ना हो पाने से नगर की जनता को थोड़े से ही बारिश में गंदे पानी के जल भराव से जूझना पड़ता है,..भूपेश सरकार जनता को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के बजाय चौक चौराहों पर होल्डिंग व विज्ञापनों में मस्त है। भूपेश सरकार विकास सिर्फ विज्ञापनों तक सीमित है।
प्रदेश के कर्मचारियों की बात करते हुए विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि धोखा देना तो कांग्रेस की फितरत रही है और कांग्रेसी और धोखा एक दूसरे के पूरक रहे हैं। कांग्रेस अपने घोषणापत्र उठा कर देखे, चुनाव में कर्मचारियों से वोट लेने जितने भी घोषणा, घोषणा पत्र में शामिल है, एक भी घोषणा पूर्ण नहीं हुआ है। चाहे नियमितीकरण की बात हो, चाहे कर्मचारियों को समयबद्ध प्रमोशन की बात हो, पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक अवकाश की बात हो, सब वादे वादे ही रह गए और आज जब कर्मचारी इन सब मांगों के लिए संविधान प्रदत्त अपने हक के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं तो सरकार ने उन्हें दबाने के लिए व कर्मचारी आंदोलन को कुचलने के लिए एस्मा तक लगाने से नहीं चूक रही है। छत्तीसगढ़ की जनता कर्मचारी महिला युवा सभी इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए व भाजपा की सरकार बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर साथ दे।
उक्त कार्यक्रम में राकेश तिवारी जिलामहामंत्री,आशिष जायसवाल विधायक प्रतिनिधि,योगेश अंनत महामंत्री नगर,गोपाल देवांगन, कुंजराम कोशले,खगेन्द्र यादव,दिलीप यादव,अनिल चेलक,देवेन्द्र साहू,चंद्रप्रकाश साहू,सतीश तलरेजा,मनीराम साहू, कैलास प्रजापति, प्रमोद गायकवाड़, रूपसिंग कोशले,चंद्रा जी कुर्रे, देवनारायण बांधे,विनोद गायकवाड़, मुकेश चतुर्वेदी,रोहित दिवाकर,राजेश्वर काले,अमिताभ टंडन, आनंद कुर्रे, श्रवण साहू,,चेतन साहू, बल्लू, कुलेश्वर, करण, खूबचंद सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे.
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
देवी भागवत में तुलसी विवाह की कथा और बांटे सैकड़ो तुलसी के पौधे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाटापारा इकाई ने मनाया युवा दिवस
मेले क़ी तैयारी का जायजा लेने तुरतुरिया पहुंचे कलेक्टर