January 14, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

कृषि विभाग की कार्रवाई जारी, जिले के 5 कृषि केंद्रों में दी दबिश, नोटिस जारी

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- कृषि विभाग द्वारा जिले के 5 कीटनाशक विक्रय केंद्रों में दबिश देकर जांच की गई तथा अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि खरीफ 2023 के प्रारंभ से ही कृषको को गुणवत्ता युक्त सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा लगातार जांच एवं कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में विकासखंड सिमगा के कीटनाशक निरीक्षक रामअवतार राठौर द्वारा तीन कृषि केंद्रों में दबिश दी गई जहां की अनियमितता पाई गई। ग्राम लिमतरा के निषाद कृषि सेवा केंद्र, ग्राम रोहरा के पूर्वी कृषि सेवा केंद्र तथा सिमगा के हिमांशु कृषि केंद्र में स्कंध पंजी का संधारण नहीं पाया गया। विकासखंड पलारी के ग्राम रोहांसी में कीटनाशक निरीक्षक सुचिन वर्मा द्वारा श्री राम कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किये जाने पर स्कंध पंजि का नियमित संधारण नहीं पाया गया तथा प्रदर्शन बोर्ड पर उपलब्ध स्कंध एवं मूल्य अंकित नहीं था, ग्राम रोहांसी के ही लक्ष्मी कृषि सेवा केंद्र में भी निर्धारित प्रारूप में स्कंध पंजी संधारित नहीं था तथा कृषकों को भी निर्धारित प्रारूप में बिल नहीं दिया जा रहा था। इसी प्रकार विकासखंड बलौदा बाजार के ग्राम अर्जुनी के गायत्री ट्रेडर्स का कीटनाशक निरीक्षक श्री राजेंद्र पटेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में विक्रय केंद्र में स्कंध पंजी का निर्धारित प्रारूप में संधारण नहीं पाया क्या उपलब्ध स्कंध तथा मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं था साथ ही विक्रय केंद्र में पी सी का भी संधारण नहीं किया गया था। सभी पांच कीटनाशक विक्रय केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जवाब प्राप्त होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार कृषि विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा जिले के विक्रय केंद्रों के माध्यम से कृषकों के मांग अनुसार गुणवत्ता युक्त तथा निर्धारित दर पर कृषि आदान सामग्री आपूर्ति की निगरानी की जा रही है। उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक द्वारा भी कृषकों को नकली कृषि आदान सामग्री से सतर्क रहने तथा सामग्री के साथ विक्रय केंद्रों से पक्के में बिल अवश्य प्राप्त करने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements