बेमेतरा/khabar-bhatapara.in:- ज़िले के साजा विकासखंड के ग्राम सैगोना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत कुमार ध्रुव के निर्देश पर डायरिया पीड़ित मरीजों की जांच स्वास्थ्य और स्थिति का आंकलन कर सम्पूर्ण उपचार हेतु स्वास्थ्य जांच टीम का गठन किया गया है । स्वास्थ्य टीम द्वारा घर घर जाकर ग्राम सैगोना के 310 घरों में भ्रमण कर ग्रामीणों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उक्त टीम द्वारा घरों में क्लोरिन टेबलेट, ओ आर एस के पैकेट दिए गए,साथ में स्वाथ्य विभाग के टीम द्वारा ग्रामीणों को गरम पानी पीने, एवं खान पान,स्वक्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई, घर में ईलाज चल रहे मरीजों को फॉलो अप किया गया,सभी स्वस्थ्य है दो मरीज जिनको कल दस्त हुआ था उनको आज शिविर में दवाई दिया गया,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड़ ने जानकारी दी कि ग्राम सैगोना में डायरिया की स्थिति अब नियंत्रण में है ।
स्वास्थ्य टीम में साजा बीएमओ डॉ अश्वनी वर्मा , बीपीएम लोकेश साहू डॉ एस चंद्राकर, डॉ जायसवाल, आर एम ए बृजेश दुबे,रवि वर्मा, एस के रात्रे, सीएचओ लक्ष्मी वर्मा,चंचल साहू, आरएचओ पुष्पेंद्र,दयावती,कोटवार तथा सभी मितानिन दीदी शामिलहै ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों में दर्ज हो रहे मामलों एवं निपटाने जिला स्तरीय निगरानी समिति बैठक संपन्न
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कलेक्टर शर्मा टीचर बन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाया