December 7, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरबीजा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेमेतरा :- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरबीजा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट मिला है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर के उपलब्धि प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। भारत सरकार के द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता डॉ. सुधीर कुमार डहरिया व डॉ. अंजू गोपे प्रधान द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र का बीते दिवस मूल्याकन किया गया । मूल्यांकन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरबीजा को 90.83 प्रतिशत स्कोर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित किये गये स्वास्थ्य सेवाओं के 6 अलग-अलग मानकों (OPD, IPD, GENERAL ADMINISTRATION, LABOUR ROOM, LAB, NATIONAL HEALTH PROGAME) के आधार पर मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपयुक्त पाए जाने पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में उत्साह का संचार हुआ है और क्षेत्र की जनता को इसी प्रकार निंरतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित हुए ।
                 प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र देवरबीजा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट मिलने पर संस्था प्रभारी हरजीत सिंह वर्मा ने खुशी जाहिर करने हुए बताया कि यह सब अस्पताल में कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों (आरएमए खिया सिंह पटेल, स्टाफ नर्स श्रीमती अन्नु वर्मा, श्रीमती हेमा साहू, प्रेमलता साहू नेत्र सहायक अधिकारी दुर्गेश साहू, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती व्ही तिवारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्रीमती गंदी वर्मा, फार्मासिस्ट सूरज कुमार साहू, लैब टेक्नीशिनय उमाशंकर यदु, जेएसए श्री अखिलेश कुमार देशलहरे, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री मनोज बंजारा, श्रीमति साजिदा शेख, श्रीमति कविता जांगड़े, श्रीमति संतोषी रात्रे श्रीमति दिव्या कोशले, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, देवचरण साहू, श्रीमति रचना साहू सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुरश्मि देवांगन, कु. प्रज्ञा साहू, आयुष्मान ऑपरेटर डोमन निषाद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती परमिला मेहर) के अपने कार्य के प्रति लगन का परिणाम है। अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा के कारण ही यह उपलब्धि प्राप्त हुआ है |

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements