भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर नवग्रह पंच बाल्याती दिगंबर जैन मंदिर में पर्युषण पर 2024 की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक मोदी ने बतलाया पर्यूषण पर्व के पूर्व मंदिर में विराजमान सभी प्रतिमाओं का प्रक्षाल मार्जन किया जाता है , पर्युषण पर्व के पूर्व मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं का मार्जन का कार्यक्रम संपन्न किया। आगामी 8 सितंबर से 17 सितंबर तक पर्युषण पर्व , दशलक्षण महापर्व संपन्न होगा। प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे मंगलाष्टक ,7:00 बजे भगवान का मंगल अभिषेक, 7.30शांतिधारा ,8:00 बजे से पूजन प्रारंभ की जाएगी।
रात्रि में मां जिनवाणी की स्तुति, भगवान की मंगल आरती, शास्त्र प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी और दशलक्षण पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा
जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ कुराश ख़िलाडियो ने जीते 2 कांस्य पदक
जी.एन.ए. महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया