भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- गांधी चौक लक्ष्मी उत्सव समिति धुर्राबांधा के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिवाली की पावन पर्व में लक्ष्मी पूजा के दिन गांधी चौक में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति बैठाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं, मां लक्ष्मी जी को भाई दूज के दिन 3 नवंबर को बाजे गाजे के साथ गांव के हर चौक चौराहों तक ले जा कर विधि विधान से खुशीयों के साथ शोभायात्रा निकाला गया, तालाब में ले जा कर माता रानी की पूजा अर्चना करने के बाद तालाब में विसर्जन किया गया, साथ ही सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से उपस्थित समिति के सदस्य, अशोक मुन्ना, तिहारू, कन्हैया वर्मा, रोहित वर्मा, कामता वर्मा, राजू गब्बर, कमलेश,रोहित, छगन, प्रमोद, गणेश, मनोज, बिमल, राजू, टेकराम, कमलेश, तेजराम, कृपा, गैंदराम सेवक, नरशीग, सुरज, विनोद, सोनू, अजय, छबीलाल, बलराम, गोविंद, देवेन्द्र गोलू, नागेश्वर, कोमल, मुकेश जोगी, रूबी, दुर्गेश, पूरन, परमेश्वर, हर्षद, रमन, मनोहर, टिकेश्वर, रामनरायण, रोशन, मनीष, हेमंत, उमेश, राजेन्द्र, गणराज , करण, कार्यक्रम में गांव के प्रमुख सियान कलेशर वर्मा, दुखीत, विद्यानंद, लेखराम, हेमंत वर्मा सरपंच, भागवत पवन वर्मा, गोरख, नंदकिशोर वर्मा, मोहित, अश्वनी, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के लिए दावा-आपत्ति 16 दिसम्बर तक
बाबा साहेब अम्बेडकर को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
धान खरीदी के नाम पर पूरे प्रदेश मे किसानो की दुर्दशा -भूपेश बघेल