December 7, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

अवैध गांजा के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार भाटापारा शहर थाना कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


आरोपियों को मुंशी इस्माइल वार्ड भाटापारा में अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित पकड़ा गया


कार्यवाही में आरोपियों से ₹50,000 कीमत मूल्य का 05.054 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त
साथ ही आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री रकम ₹300 एवं एक मोबाइल भी किया गया जप्

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में मुंशी स्माइल वर्ल्ड भाटापारा में मादक पदार्थ में गांजा की बिक्री करने वाले 01 आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर दिनांक 04.11.2024 को थाना भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा मुंशी इस्माइल वार्ड भाटापारा में घेराबंदी कर अपने घर के सामने बिक्री करने के लिए अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने वाले 02 आरोपियों को पकड़ा गया है।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपी कैलाश सेन का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी से कुल 05 नग अलग-अलग पैकेट में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 05.054 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹50,000 है। आरोपी कैलाश सेन से विस्तृत पूछताछ पर उसके द्वारा उक्त गांजा आरोपी समीर खान द्वारा उपलब्ध कराना बताया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी समीर को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी समीर खान से अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री रकम ₹300 एवं एक मोबाइल भी जप्त किया गया है। कि प्रकरण में थाना भाटापारा शहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 498/2024 धारा 20 B, 29 NDPS एक्ट के तहत आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

  1. कैलाश सेन उम्र 35 साल निवासी मुंशी इस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  2. समीर खान उम्र 24 साल निवासी मुंशी स्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

जप्ती-

  1. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 5.054 किलोग्राम कीमती ₹50,000
  2. अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री रकम ₹300 एवं एक मोबाइल

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements