January 14, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

खेल सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं – शिवरतन शर्मा

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- जिंदगी और क्रिकेट मैच दोनों में कम से कम एक बात सामान्य होती है। यह दोनों ही रोमांच से भरपूर रहते हैं। बाजी कभी भी पलट सकती है। बस हमको नई ऊर्जा के साथ लगातार संघर्ष करते रहना है। उक्त बातें भाजपा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम गुडाघाट में चल रहे जय महामाया क्रिकेट क्लब के समापन समारोह में कही।

Advertisements
Advertisements

क्रिकेट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि खेल सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते ही हैं बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी यह जीवन की आवश्यकता है। खेल अनुशासन सीखता है और अनुशासित व्यक्ति को जिंदगी में हार, दुख, परेशानियां नहीं डरा सकती वो हर स्थिति का डट कर मुकाबला करने के लिए तैयार रहता है। इसलिए सभी को खेलना भी चाहिए और खेलों से सीख भी लेनी चाहिए।
उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने विनर टीम ग्राम गुडाघाट को 21,000/- रूपये एवं उप विजेता टीम ग्राम मोपकी को 10,000/- रूपये और सेकेंड रनर अप टीम ग्राम लेवई को 5,000/- रूपये व ट्राफी प्रदान की और उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। शिवरतन शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों एवं आयोजकों को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
समापन समारोह में मथुरा यदु, राकेश वर्मा, मालिक राम साहू, बृजेश निषाद, रोहित साहू, नकुल निषाद, राजेश कुमार, राम निषाद, प्रकाश पाल, दुजराम निषाद, सेवक निषाद, टेकन ध्रुव, चंद्रप्रकाश वर्मा, ईशवर निषाद, भगवती निषाद, टिकराम निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements