January 14, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

धान खरीदी के नाम पर पूरे प्रदेश मे किसानो की दुर्दशा -भूपेश बघेल

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का भाटापारा जाते समय सिमगा बाईपास पर विधायक श्री इंद्र साव जी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया स्वागत के दौरान स्थानीय किसानों ने सिमगा नगर के धान खरीदी केंद्र की अव्यवस्थाओं एवं समिति प्रभारी की शिकायत की जिस पर श्री बघेल ने सिमगा स्थित धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया
सोसाइटी मे धान बेचने आये किसानो ने अपने बीच पूर्व मुख्यमंत्री को अचानक देख समिति प्रभारी श्रीमती मंजुला शर्मा की जमकर शिकायतें की ग्राम कचलोन के किसान श्री हरिशंकर सोनवानी ने आरोप लगाया कि समिति प्रभारी धान का ढेर लगाकर रखवा देती है तथा पैसे की मांग करती है अन्यथा आपका धान कहीं और ले जाकर बेच दो कहती है और पैसा देने पर ही बोरे देने की बात कही सिमगा के किसानों ने सुखत के नाम पर 500 से 600 ग्राम ज्यादा धान तौलने की बात कही जिसका श्री बघेल ने तौले धान को कांटे पर चढ़वा कर देखा तो 41.2 किलो पाया गया जिस पर श्री बघेल ने प्रभारी को समझाते हुए कहा कि इस प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए यह धान किसानों के मेहनत और पसीने से उगाया गया है किसान एक-एक बीज खेत से इकट्ठा कर मंडी बेचने आते हैं।

Advertisements
Advertisements

और इस प्रकार ज्यादा धान-तौल कर उनके हक को मारा जा रहा है श्री बघेल ने टोकन प्रणाली के बारे में जानकारी मांगी तथा धान को जमीन पर तौलने की जगह शेड के भीतर तौलने कहा जिससे धान जमीन पर गिरकर खराब होने से बचेगा और स्टेक को जमीन पर लगाने की सलाह दी श्री बघेल ने समिति प्रभारी से धान के आवक एवं उठाओ पर भी जानकरी लेते हुए कहा कि धान का उठाव ना होने से सोसाइटीयो में धान रखने की जगह नहीं बचेगी और यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में धान खरीदी ठप हो जाएगी किसानों ने श्री बघेल से समिति प्रभारी को तत्काल हटाने तथा 3100/ की जगह 2300/ से भुगतान की शिकायत की जिस पर श्री बघेल मुस्कुरा कर भाटापारा जाने की बात कह कर चले गए श्री बघेल के साथ विधायक श्री इंद्र साव, ईश्वर सिंह ठाकुर भाटापारा मंडी के पूर्व अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा विधायक,प्रतिनिधि श्री शैली भाटिया,दशरथ चंद्राकर, डॉक्टर के के नायक,हीरेंद्र कोसले, भागवत सोनकर, अरुण यादव , सत्याजीत शेंडे, मुकेश साहू, लाला वर्मा, दिनेश साहू कोमल टंडन, गंगा ओगरे,चंद्रशेखर साहू ,पप्पू अली ,श्याम लाल देवांगन, तुषार मानिकपुरी,अयूब खान, कान्हा यदु, अजीत भट्ट, मनहरण माली,लक्ष्मण सोनकर,लक्की साहू ,सतीश देवांगन, नारद सोनकर, गोलू पाटकर, मुकेश साहू, प्रेम साहू, ढेलू साहू, सचिन शर्मा आदि उपस्थित

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements