


कंट्रोल रूम स्थापित करने व मोबाइल टॉवर को सक्रिय करने के निर्देश


बलौदाबाजार/khabar-bhatapara.in:- कलेक्टर
श्री दीपक सोनी रविवार को ऐतिहासिक एवं धर्मिक स्थल तुरतुरिया पहुंचे। उन्होंने तुरतुरिया में सोमवार 12 जनवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय मेले क़ी तैयारी का अवलोकन किया तथा क़ानून व्यवस्था सहित लोगों क़ी सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने लोगों को किसी प्रकार क़ी समस्यया या असुविधा होने पर तत्काल निराकारण के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सोनी ने तुरतुरिया में मंदिर सहित आस- पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होने मोबाइल नेटवर्क क़ी उचित पहुँच के लिए वहां बीएसएनएल द्वारा स्थापित मोबाइल टावर को सक्रिय करने के लिए संबधित अधिकारी से समन्वय करने कहा। कलेक्टर ने मेला क्षेत्र के पास स्थित खाई के आस- पास लोगों के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए खाई को बांस बल्ली से बेरीकेटिंग करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मेले में शांति व्यवस्था के लिए मेले के दिन शाम 4 बजे से शारब दुकान को बंद रखने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को मेले में लोगों क़ी सुविधाओं तथा क़ानून व्यवस्था बनाये रखने सतर्कता से जिम्मेदारी का निर्वाहन करने के निर्देश दिए। इसीतरह पुलिस को भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने निर्देशित किया गया।
गौरतलब है क़ि विकासखंड कसडोल अंतर्गत तुरतुरिया में पौष पूर्णिमा में प्रति वर्ष तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है।यहाँ अनेक मंदिर व बलभद्र कुंड है। वहीं इसे लव कुश क़ी जन्म स्थली भी कहा जाता है। मातागढ़ में माँ काली क़ी प्रतिमा विराजमान है जिसे संतान दात्री के रूप में जाना जाता है।
इस दौरान एसडीएम आर.आर.दुबे, एसडीओपी,तहसीलदार विवेक पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
About Author



छत्तीसगढ आज
भाटापारा नगपा मे कमल खिलेगा विश्वास है..बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन