


कथा पंडाल में उपस्थित भक्तो को छेरछेरा की बधाइयां दी एवँ शाकम्भरी देवी की चर्चा की



भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- नागरिक ज्ञान यज्ञ समिति के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा के आठवें दिवस पर संत बालयोगी विष्णु अरोड़ा के द्वारा मां भगवती के अनेक रूपों की कथा सुनाई गई। जिसमें बहुत ही अलौकिक कथा त्रिपुरा सुंदरी, ऋषि चवन एवं अश्वनी कुमारी की कथा से आरंभ किया एवं उसके आध्यात्मिक ज्ञान को भी लोगों को तथ्यों के साथ बताया वही कथाओं में शंकर जी के भक्त को सूर्यदेव के द्वारा श्राप देना एवं शंकर जी के द्वारा सूर्य को मारने के लिए जाना एवं भगवान विष्णु के द्वारा शंकर जी को समझाना। ऐसी कथाओं का वाचन करके उसके आध्यात्मिक तथ्यों को सामने रखा साथ ही फिर तुलसी विवाह की कथा सुनाते हुए शंखचूर्ण एवं शालिग्राम की कथा कही। अंत में लोक परंपराओं के साथ छत्तीसगढ़ के त्यौहार में आज पूर्णिमा के दिन छेरछेरा त्यौहार की बधाई संत बालयोगी एवं समिति के द्वारा उपस्थित सभी भक्तों को दी गई साथ ही तुलसी विवाह के अवसर पर उपस्थित सभी महिला पुरुष भक्तों को तुलसी पौधों का वितरण किया गया आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा शर्मा एवं भाजपा से अन्य लोग भी उपस्थित रहे। शिवरतन शर्मा ने संबोधन में संत बालयोगी विष्णु अरोड़ा जी के द्वारा चौथी बार भाटापारा आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन वंदन किया एवं धर्मांतरण के विषय को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की रक्षा करने की अपील की ।

About Author



छत्तीसगढ आज
भाटापारा नगपा मे कमल खिलेगा विश्वास है..बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन