भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा बाल मंदिर में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कराते संघ के अध्यक्ष द्वारा आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमे पिछले कई वर्षों से कराते का प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक स्व.अजय यादव के शिष्य ऋषभ सिंह चौहान की कराते के प्रति समर्पण एवं सक्रियता को देखते हुए पूर्व बैठको में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कराते संघ के संरक्षक शिवरतन शर्मा,अध्यक्ष अश्वनी शर्मा,उपाध्यक्ष नंदू साहू , कोषाध्यक्ष सुनील यदु, सह-सचिव संकेत शुक्ला एवं खेल प्रशिक्षक शरद पंसारी एवँ आलोक गुप्ता के द्वारा कागजी कारवाही के द्वारा सचिव नियुक्त किया गया था जिसकी अधिकारिक घोषणा नगर पालिका के सामने बाल मंदिर हाल में खेल ट्रेनरों एवँ उपस्थित पत्रकारों के समक्ष की गई और ऋषभ सिंह चौहान ब्लेकबेल्ट प्रशिक्षक कराते खेल को अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा फूलमाला पहना कर,गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाकर नाम की घोषणा कर जिला सचिव नियुक्त किया गया वही नवनियुक्त बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कराटे संघ के जिला सचिव ऋषभ सिंह चौहान ने सभी पदाधिकारियों एव उपस्थित सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मेरे गुरु स्व.अजय यादव ने कराते के इस खेल की भाटापारा में स्थापना की और आज मुझे संस्था ने उनके कार्यो और उनके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी मेरे कंधों में सौंपी है जिसके लिए मैं विश्वास दिलाता हूं कि संस्था के कार्यो को निरंतर प्रगति देकर कराटे खेल और कराटे सिख रहे बच्चो के उज्जवल भविष्य और उचाई तक जाने के रास्ते को प्रसस्त करना है और सचिव होने के नाते हरसंभव प्रयास मैं करूँगा । आज के इस कार्यक्रम में जिला कराते संघ के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रशांत वर्मा,बजरंग ध्रुव,विक्रम सिंह चौहान, नेमिचंद साहू,योगेश कुर्रे,महेश राजपूत,हर्ष देवांगन,धनंजय पांडे,तनु साहू,वीणा टंडन,हिमांशु ध्रुव,सव्यसाची यदु, यशवंत साहू,योगेश ठाकुर,मनीष दास, ओमप्रकाश यदु, एवँ प्रतिक द्विवेदी मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक