उत्कर्ष पीएससी एकेडमी के नए ब्रांच का उद्घाटन।
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा एस डी एम नरेंद्र बंजारा ने उत्कर्ष पीएससी एकेडमी भाटापारा के नए ब्रांच का उद्घाटन किया व एकेडमी के विद्यार्थियों को तैयारी के गुर सिखाए।
विदित हो कि प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी हेतु जिले की अग्रणी संस्थान उत्कर्ष पीएससी एकेडमी विगत 7 वर्षों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रही है।
एकेडमी के संचालक निर्भय साहू ने बताया की
एकेडमी से 100 से अधिक विद्यार्थियों का पीएससी, व्यापम, रेल्वे, छत्तीसगढ़ पुलिस आदि पदों पर चयन हुआ है।
और आगामी समय में संस्थान विषेश तौर पर तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं में चयन कराने को दृढ़ संकल्पित है।
इस अवसर पर परिचय मिश्रा,विवेक ठाकुर,सुनील तिवारी,भूषण,राजू,रूबी साहू, गीतांजली,चंदना,भारती,जानेन्द्र,सौरभ,प्रशांत,अमित,सुमित आदि उपस्थित थे।
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया तैयारी कैसे करें?
एसडीएम नरेंद्र बंजारा जी ने एकेडमी के विद्यार्थियों को बताया कि तैयारी से पहले लक्ष्य स्पष्ट होनी चाहिए व उसके लिए सही दिशा में मेहनत करनी चाहिए। निरंतर अपना मूल्यांकन करते रहना चाहिए। मार्गदर्शक के सानिध्य में मेहनत से सफलता सुनिश्चित हो जाती है। नोट्स कैसे बनाए, कैसे व क्या पढ़े इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर एकेडमी के विद्यार्थियों ने अनुविभागीय अधिकारी से सवाल भी पूछे।
डायरेक्टर निर्भय साहू ने बताया सफलता के सूत्र….
सफलता के चरण में अपना अनुभव साझा करते हुए साहू सर ने बताया की
सबसे पहले व्यक्ति के अंदर सोच निर्मित होता है फिर वह निर्णय लेता है फिर उसे सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। सही मार्गदर्शन मिलने के साथ मेहनत करना होगा। फिर मेहनत में निरंतरता रखनी होगी तब जाकर सफलता प्राप्त होती है।
सफलता का सार –
सोच+निर्णय+सही मार्गदर्शन+मेहनत+निरंतरत = सफलता
छत्तीसगढ आज
बहू और ससुर का विवाद महिला आयोग केे समझाईश पर हुआ खत्म
देर रात को मल्टीपरपस गेम जोन में पहुंचे सुपर 30 के आनंद कुमार
श्री रामलला दर्शन के लिए संभाग से 836 श्रद्धालु अयोध्या रवाना