भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- विद्यार्थियों में सामाजिकता का विकास एवं शिक्षा के साथ मनोरंजन को महत्व देता हुआ डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल टिकुलिया के द्वारा 8 नवंबर को एक दिवसीय शैक्षणिक एवं मनोरंजन पूर्ण भ्रमण का आयोजन कराया गया था जिसमें कक्षा 3 री से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को भ्रमण हेतु एम एम फन सिटी रायपुर लेजाया गया था। भ्रमण हेतु बच्चों में उमंग और उत्साह दिखाई दे रहा था ,और साथ हीं नई जगह के प्रति उनकी जिज्ञासा भी बढ़ती हुई नजर आ रही थी । मनोरंजन के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना भी आवश्यक होता है क्योंकि जीवन में किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है ।इस उद्देश्य को लेकर भ्रमण हेतु सुबह विद्यालय से रायपुर हेतु प्रस्थान किया गया । विद्यार्थियों की सुविधाओं और उनकी अवशक्ताओ का विशेष ध्यान रखते हुए वाटर पार्क में जाने के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पुल में वॉटर एक्टिविटी कि गई , वाटर एक्टिविटी के दौरान विद्यार्थियों ने अत्यधिक आनंद उठाया एमएम फन सिटी बच्चों के मनोरंजन के लिए उपयुक्त जगह है। वहा बच्चों को पानी में मजे करने का अवसर मिला है ,और साथ ही वहां गार्डन भी घुमाया गया जो अति मनमोहक दिखलाई दे रहा था।
तत्पश्चात भोजन कराया गया विद्यार्थियों को वहां के परिसर में घुमाया गया । शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को जल के महत्व को बताया गया एवं जल संरक्षण की जानकारी प्रदान की गई । जिससे विद्यार्थी जीवन में जल के महत्व को समझ सके ,भ्रमण के दौरान छात्रों ने वातावरण में शिक्षा को अपने अनुभव से परिभाषित किया ।इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों में नवीन अनुभव को आयोजित करने का लाभ प्राप्त हुआ ।इस प्रकार यह एक दिवसीय शैक्षणिक एवम् मनोरंजन पूर्ण भ्रमण विद्यार्थियों और प्राचार्य एवम शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा सफल रहा।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव