मतदाता जागरूकता के लिए शहर में निकाली गई सायकल रैली,अपर कलेक्टर ने दिखाई नीली झण्डी
बलौदाबाजार:- khabar-bhatapara.in :- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थानीय दाउ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार के सभागार में चुनाव की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी लोगों ने चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। मतदाता सूची में सभी पात्र लोगों के नाम जोड़ने सहित शत-प्रतिशत मतदान से ही सही जनप्रतितिनिधि एवं ईमानदार सरकार के गठन का रास्ता प्रशस्त होगा, लोकतंत्र मजबूत होगा। पाठशाला के बाद कॉलेज परिसर से जनजागरूकता के लिए शहर में सायकल रैली निकाली गई। जिसे अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने नीली झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि राज्य में अगले साल 2023 में विधानसभा का चुनाव है। सभी पात्र लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। ऑनलाईन जुड़वाने के साथ मतदान केन्द्रों पर जाकर भी नाम जुड़वाया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया बड़ी सरल है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में केवल नाम होना पर्याप्त नहीं है। यह तभी सार्थक होगा जब आप वोट अधिकार का इस्तेमाल करें। स्वीप कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं उप निर्वाचन अधिकारी रामरतन दुबे कहा कि मतदाता सूची में नाम रहने पर ही कोई नागरिक वोटिंग कर सकता है। इसलिए पात्र व्यक्ति अभी से सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम शामिल है अथवा नहीं। फार्म 6 में आवेदन देकर कोई भी पात्र व्यक्ति अपना नाम जुड़वा सकता है। उन्होनें आगे बताया कि पहले 1 जनवरी को 18 साल पूर्ण करने वाले व्यक्ति अपना नाम जुड़वा सकते थे। साल में इसी तिथि को आधार माना जाता था। लेकिन अब 4 तिथियां निर्धारित की गई हैं। अब 1 जनवरी के साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को 18 साल पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जोड़ने आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने स्वीप अभियान की जरूरत क्यों पड़ी, इस पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी नरेन्द्र देव मिर्झा ने किया। इस अवसर पर सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे,मास्टर ट्रेनर के.एस. तिवारी,नायब तहसीलदार यशवंत राज,प्रोग्रामर ओमकार वर्मा,वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विमल गोविन्दानी सहित नगर के विभिन्न कॉलेजो के एनसीसी,एनएसएस के स्वयंसेवक सहित छात्र-छात्राएं, प्रोफेसर एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी