भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण का कार्य दिनाँक 09/11/2022 से 08/12/2022 तक किया जाएगा। इस एक माह की अवधि में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवीन युवा मतदाताओं का नाम जुड़वाने, मृत्यु, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता का नाम हटवाने का कार्य प्रमुख रूप से संपन्न कराये जायेंगे। इस हेतु संबंधित प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति हेतु अपने समीस्थ मतदान केन्द्र में उपस्थित होना होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अब इस तरह के कार्य अब वर्ष में जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में संपन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से युवा मतदाताओं को निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने लंबी प्रतीक्षा करनी नहीं पड़ेगी। इसके साथ साथ आधार नंबर का मतदाता पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा। सौ फीसदी फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने का संकल्प चुनाव आयोग ने लिया है। यह जनहितैषी कार्य स्थानीय मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी (आँगनवाड़ी कार्यकर्ता) और अविहित अधिकारी (शिक्षक) पूरी जिम्मेदारी से पूर्ण कराने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।
शिक्षक कन्हैया साहू ने बताया किया इस बार ‘गरूड़ा’ और वोटर हेल्पलाइन एप्स के माध्यम से आधार लिंक, नाम जोड़ने व नाम हटाने का कार्य आनलाईन भी किए जाएँगे। नये मतदाता अपने साथ अपना मोबाइल लेकर आएँ और पंजीयन बराएँ। इस कार्य को राष्ट्रीय हित में सबसे महत्वपूर्ण मानकर करने की अपील की जाती है। इपिक और आधार का लिंक हो जाने से मतदाताओं को अन्य सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी तथा छद्म मतदाताओं का पहचान कर नाम विलोपित किया जा सकेगा। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए सभी नागरिकों से विनती की जाती है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने कर्तव्यों का सर्वोपरि मान राष्ट्र सहभागिता अवश्य निभाएँ। यह निवेदन शा. प्रा. वि. के शिक्षक, साहित्यकार व अविहित अधिकारी कन्हैया साहू ने देशहित में की है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव