January 28, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

नगर के चिकित्सक डॉ विकास आड़िल ने कोरोना के नए वैरीअंट (बीएफ ६) के बारे में बताया

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- नगर के चिकित्सक डॉ विकास आड़िल ने कोरोना के नए वैरीअंट (बीएफ ६) के बारे में बताया की ये वेरिएंट ओमीक्रान (बीए ५) का ही सब वेरिएंट है। 2020 से जब से कोरोना की उत्पत्ति हुई है
और अभी तक जितने भी कोविड वेरिएंट आए हैं उन सब में सबसे ज्यादा फैलने वाला प्रवृत्ति का वायरस है । ये वैक्सीनेटेड व्यक्तियों को भी अन्य वैरीएंट के मुकाबले अधिक इफ़ेक्ट कर सकती है हालांकि कोरोना का प्रभाव वैक्सीनेटेड व्यक्तियों में कम होता है। ये वैरीएंट अन्य कोरोना वेरिएंट से 2 से 3 गुना ज्यादा संक्रामक है ओमीक्रान के मुकाबले इसका रिप्रोडक्शन नंबर (RO) 10 से 18.6 तक है जबकि डेल्टा वेरिएंट का 5 से 6 था।
इसके लक्षण संक्रमित व्यक्ति में मुख्यतः बुखार, खांसी, गले में खराश और अन्य लक्षण दूसरे कोरोना वायरस जैसे ही हैं । कभी-कभी उल्टी, पतली दस्त भी संक्रमित व्यक्ति को हो सकता है।
चीन में इसके फैलने का सबसे बड़ा कारण उनकी जीरो कोविड पॉलिसी थी जिसके कारण वहां के लोगों के बीच में हर्ड इम्यूनिटी डेवलपमेंट नहीं आ सकी। दूसरा कारण उनके वैक्सीन की क्षमता भी इस (बीएफ 6) के मुकाबले कमजोर थी।
नगर के चिकित्सक डॉ विकास आडिल इसके बचाव के लिए बताया कि इसके बचाव में सभी वो तरीके कारगर हैं जोकि दूसरे कोरोना के समय में हम सभी ने लिए थे जैसे हाथ धोना, मास्क पहनना, समाजिक दूरी का पालन करना सही समय पर जांच एवं इलाज कराना, टीकाकरण करवाना ।
अंत में डॉक्टर विकास आडिल ने लोगों से आग्रह भी किया की इस कोरोना की लड़ाई को हम सभी को मिलकर लड़ना पड़ेगा केवल स्वास्थ्य विभाग या सरकार अकेले यह लड़ाई नहीं जीत सकती । डॉ विकास आडिल ने लोगों को व्हाट्सएप में फैलने वाली फेक वीडियो और न्यूज़ से भी बचकर रहने को कहा है ।

Advertisements
Advertisements

लोगों को सलाह देते हुए यह भी बताया कि ठंडी में निमोनिया एवं वायरल फीवर फैलता है क्योंकि कोविड-19 भी ऐसे ही लक्षणों वाला होता है अपना इलाज स्वयं ना करके जल्दी से नजदीक के चिकित्सक से इलाज कराएं ।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements