नाथद्वारा में विप्र फाउंडेशन की 2 दिवसीय बैठक में 11 प्रस्ताव हुए पारित
भाटापारा /khabar-bhatapara.in:- विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय परिषद ने दो दिवसीय विचार मंथन कर नाथद्वारा घोषणापत्र के नाम से कुल 11 प्रस्ताव पारित किए हैं इसमें सबसे बड़ा प्रस्ताव विप्र फाउंडेशन की ओर से अरूणाचल के परशुराम कुंड पर 10करोड़ रुपए की लागत से भगवान परशुराम की 51 फ़ीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने का है।जिसे ब्राह्मणों की सबसे बड़ी तीर्थस्थली के रूप में विकसित किया जाएगा।
विप्र फाउंडेशन ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में यह निर्णय लिया है। केंद्र व अरूणाचल प्रदेश सरकार से भी लिखित में सहमति प्रदान कर दी है। इस देवप्रतिमा को राजस्थान के झुंझुनू जिले के जाने माने मूर्तिशिल्पी मातूराम के सुपुत्र नरेश कुमार आकार देंगे। नरेश कुमार को बैठक में नाथद्वारा बुलाकर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सम्मान भी किया गया।
विप्र फाउंडेशन ने इस महत्ती कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के लिए मावली के विधायक धर्मनारायण जोशी को मुख्य संयोजक बना कर एक उच्च स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। भगवान परशुराम जी की इस भव्य प्रतिमा तथा इस धार्मिक स्थली का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से करवाया जाएगा। इसके अलावा
राष्ट्रीय परिषद ने समाज के हित मे 11 प्रस्ताव पारित कर इस दिशा मे आगामी कार्य करने का भी निर्णय लिया है।
विप्र फाउंडेशन की नई कार्यकारिणी बनी
विप्र फाउंडेशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजस्थान के नाथद्वारा में हुई।जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रान्तों से आये विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियो की बैठक में नए पदाधिकारियो का चयन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमे रायपुर के विधायक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा को मुख्य संरक्षक , राधेश्याम शर्मा गुरुजी ठंडाई वाले को राष्ट्रीय अध्यक्ष,
कचरूलाल शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चरण शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।इसके अलावा बैठक में छत्तीसगढ़ प्रान्त अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा (रायगढ़) को और छत्तीसगढ़ विप्र फाऊण्डेशन के प्रदेश महामंत्री के रूप में सुनील शर्मा खरसिया, रितेश शर्मा जांजगीर चाम्पा, प्रदुम्न सारस्वत को मनोनीत किया गया है। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारिणी में शामिल सभी पदाधिकारियों को करन शर्मा रायपुर,देवेंन्द्र भृगु जिला अध्यक्ष भाटापारा, विनय पंचोली भिलाई,राजेश शर्मा भाटापारा, मनीष जोशी गोंदिया,राजकुमार शर्मा राजनांदगांव, दीपक शर्मा तिल्दा नेवरा ,हरगोपाल शर्मा अध्यक्ष आदि गोंड ब्राह्मण समाज भाटापारा आदि ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है।
छत्तीसगढ आज
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच