भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ के धरोहरों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति पुरखा के सुरता का आयोजन रायपुर के शहीद स्मारक भवन में दिनांक 16 जुलाई 2023 को सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक किया गया।जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। वही छत्तीसगढ़ के उभरते युवा भरथरी गायक प्रांजल सिंह राजपूत ने भरथरी गायिका एवम् गुरु आदरणीय रेखा जलक्षत्री जी के मार्गदर्शन में उनके बैनर तले अपनी पहली प्रस्तुति दी। प्रांजल सिंह राजपूत मूलतः भाटापारा जिला बलौदा बाजार के रहने वाले हैं । प्रांजल सिंह राजपूत से बातचीत पर पता चला की वे आदरणीय रेखा जलक्षत्री जी से भरथरी की दीक्षा ले रहे हैं और आज यह उनकी पहली प्रस्तुति थी। कार्यक्रम में उपस्थित सुधि जनों ने प्रस्तुति को बहुत ही सराहा और उज्जवल भविष्य की कामना की।एक युवा कलाकार द्वारा भरथरी जैसे लोकविधा को आगे बढ़ाना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक