


भाटापारा/khabar-bhatapara.in :- वर्षा ऋतु का समय है जब नदियां अपनी दानव प्रवाह में रहती है लगातार शासन व प्रशासन के माध्यमों से नदी के तेज बहाव को देखते हुए उसके आसपास जाने से मना किया जाता है लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी मौत जैसे भयावह मंजर सामने लाती है इसी कड़ी में कल शाम को एक घटना सामने आया है जिसमें तीन दोस्त भाटापारा कॉलेज में एडमिशन के बाद भाटापारा के पास में स्थित कुम्हार खान के शिवनाथ नदी पर मनोरम दृश्य देखने गए थे वहीं नदी में नहाने उतर गए जहां उमेश साहू नाम का युवक तेज बहाव में बह गया जिसकी तलाश जारी है लापता युवक का नाम उमेश साहू बताया जा रहा है जो भाटापारा के सुभाष वार्ड का निवासी है। शिवनाथ नदी में आसपास के ग्रामीणों की मदद से जारी है वहीं ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर तैनात है। आसपास के ग्रामीण एवं गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश की जा रही है साथ ही प्रशासनिक गोताखोर टीम को जानकारी दी गई है ।


About Author



छत्तीसगढ आज
भाटापारा नगपा मे कमल खिलेगा विश्वास है..बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विनी शर्मा का सघन जनसंपर्क
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन