भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- तरेंगाराज देवांगन समाज के तत्वाधान में मां परमेश्वरी महोत्सव 14 फ़रवरी 2024 को श्री राम जानकी मंदिर सिंगारपुर भाटापारा में धूमधाम से मनाए गए l महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा के प्रथम चरण में ग्राम सिंगारपुर में कलश यात्रा एवं जस गीत गायन के साथ ग्राम में भ्रमण करते हुए माँ परमेश्वररी मंदिर में पहुंचे मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना एवं आरती हुआ जिसमें 33 ग्राम के कुटुंब सदस्य एकत्रित होकर भव्य आरती कर परमेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किएगए l आरती पश्चात विभिन्न गांव से आए हुए फरयादी आवेदन पर समस्त पदाधिकारी एवं 33 गांव से आए हुए कुटुंब सदस्यों से आपस में चर्चा एवं सलाहकर के आवेदन पर चर्चा एवं आवश्यक कार्यवाही की गई | साथ ही इस सभा का सभापति सर्व समिति से श्री चैतू राम देवांगन बोड़तरा को नियुक्त किया गया l इस सभा में 2023 -24 काआय व्यय कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किए गए, आगे कार्यक्रम को गति देते हुए संध्या 6:00 बजे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए इसमें समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो ही बहुत मनमोहक एवं मन को लुभाने वाली प्रस्तुति रही l मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के कर कमलो से तरेंगाराज देवांगन समाज की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं पूर्व वर्ष मां परमेश्वरी महोत्सव में आयोजित महोत्सव हेतु जो ग्राम इकाई या व्यक्तिगत रूप से सहयोग किए थे उनको भी समाज के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए मां परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शिवरतन शर्मा जी पूर्व विधायक भाटापारा, विशेष अतिथि बी एल देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार विशेष अतिथि श्री प्रदीप देवांगन प्रदेश कल्याण देवांगन समाज, प्रदेश महासचिव श्री परस देवांगन, रवि देवांगन संगठन मंत्री प्रदेश, रायपुर जिला के सचिव श्री मनोहर देवांगन, गोपाल देवांगन पार्षद,तरेंगा राज देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री दिल हरण देवांगन,तरेंगाराज देवांगन समाज सचिव श्री मुकेश देवांगन, उपाध्यक्ष श्री अजीत देवांगन, कोषाध्यक्ष श्री चंद्र भूषण देवांगन, सह सचिव श्री कुंज बिहारी देवांगन, युवा अध्यक्ष श्री डोमन देवांगन, युवा उपाध्यक्ष श्री उत्तम देवांगन, युवा सचिव श्री खुशी देवांगन, युवा कोषाध्यक्ष विनोद देवांगन, युवा कोषाध्यक्ष विनोद देवांगन, युवा सहसचिव श्री शिव कुमार देवांगन, हथनीपारा देवांगन समाज अध्यक्ष श्री खेमलाल देवांगन, हथनीपारा सचिव श्री जनक देवांगन, तोरण लाल देवांगन, श्री जेठू राम देवांगन, ईश्वरी देवांगन, महेतरु देवांगन, महेश देवांगन, सुरेश देवांगन, श्री धरमु देवांगन, श्री सहदेव देवांगन, श्री द्वारका देवांगन, श्री श्रवण देवांगन, श्री दयालाल देवांगन, जित्तू देवांगन, श्री नारायण देवांगन, हितेंद्र देवांगन, सुखी राम देवांगन, लालचंद देवांगन, लेख राम देवांगन, सुखनंदन देवांगन, हीरालाल देवांगन,जोधी राम देवांगन, भगवती देवांगन, राजा राम देवांगन, सालिक देवांगन, सुरेश देवांगन, रामराज देवांगन, विश्वनाथ देवांगन, गंगाराम देवांगन काशीराम देवांगन, बैसाखू देवांगन, गोलू देवांगन, चंद्रिका देवांगन, रामकुमार देवांगन, जीवनलाल देवांगन एवं 33 गांव के ग्राम इकाई के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी एवं कुटुंब समाज उपस्थित होकर मां परमेश्वरी महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाए गए ।. दिल हरण देवांगन अध्यक्ष तरेंगाराज राज, मुकेश देवांगन सचिव तरेंगाराज देवांगनसमाज
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव