भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- अप्रैल को भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक जन्म जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य डॉ. कन्हैया साहू ‘अमित’ को श्री चिन्मय अलंकरण राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री छत्तीसगढ़ सकल दिगम्बर जैन समाज
श्री चिन्मय सागर चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) थे। इस गरिमामय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन मंडी रोड़ स्थित ‘मंगल भवन में रखा गया। छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के लगभग 250 शिक्षकों सम्मान प्राप्ति हेतु आवेदन सह पंजीयन कराए थे। इस राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के सर्वप्रथम भाटापारा नगर के निवासी शासकीय प्राथमिक विद्यालय लमती में सहायक शिक्षक डॉ. कन्हैया साहू ‘अमित’ को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ। कन्हैया साहू एक शिक्षक के साथ-साथ कुशल चित्रकार और साहित्यकार भी हैं। विशेषकर बाल साहित्य लेखन में महारत हासिल है। हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में छंदबद्ध सृजन करने हेतु इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। भाषागत लेखन कार्यों में वे अपने राज्य कार्यालय को सतत एवं त्वरित सहयोग करते रहते हैं। अपने विद्यालय में प्रिंट रीच स्वयं तैयार करते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों के हितार्थ अपने वेतन से एक हजार रूपये प्रतिमाह विद्यालय को आर्थिक सहयोग करते है। सामाजिक सहभागिता के तहत स्वेच्छा पूर्ण नियमित रक्तदान भी करते हैं। विदित हो कि कन्हैया साहू ने मृत्योपरान्त अपने देह दान का संकल्प ले रखे हैं। इनकी इन खूबियों के कारण आज इन्हें उत्कृष्ट शिक्षक का राष्ट्रीय पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री चिन्मय सागर चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) के ओर से आयोजनकर्ता के रूप में सर्वश्री प्रकाश मोदी, सुमनलता मोदी, आलोक मोदी, अभिषेक मोदी, रजनीश जैन आदि उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
गुड़ाघाट में क्रिकेट टूर्नामेंट आरम्भ, ढाबाडीह-मेड़पार टीम ने खेला उदघाटन मैच