भाटापारा/khabar-bhatapara :- सिख समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 प्रकाश पर्व पर संदेश यात्रा 19 अप्रैल शाम 5:00 बजे भाटापारा पहुंची । यह यात्रा खरोरा, तिल्दा,सुहेला होते हुए भाटापारा पहुंची ।
अमरजीत सलूजा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सिख संगठन भाटापारा ने बताया कि उन्होंने भाटापारा के इतिहास में ऐसा ऐतिहासिक स्वागत कभी नहीं देखा सिख समाज और सिंधी समाज के लोगों ने मिलकर जो पालकी साहब का स्वागत किया है वह ऐतिहासिक था मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पालकी साहब में स्वयं गुरु तेज बहादुर जी का स्वरूप उपस्थित थे और संगत उनके दर्शन हो उत्साहित थी।
पालकी साहब का स्वागत गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सेंट्रल सिंधी पंचायत एसएसडी धाम, प्रेम प्रकाश मंडल बाबा गरीबदास मंडल, गोदरी धाम मंडल पंजाबी युवा समिति सिख महिला मंडल, सिंधी महिला समाज के द्वारा स्वागत किया गया। गुरद्वारा गुरु सिंह सभा एवं सेंट्रल सिंधी पंचायत के द्वारा पंच यारों का शॉल दे कर स्वागत किया गया । वहीं भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा जी उपस्थित थे। वे भी समाज के साथ पालकी साहब का स्वागत किया और समाज को धन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 प्रकाश पर्व बधाई दी।
पालकी साहब मातादेवालय, बजरंग वार्ड, वीआईपी कॉलोनी, बस स्टैंड चौक होते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंची मार्ग में भाटापारा के सभी व्यापारिक सामाजिक संस्थाओं के दौरान जोरदार स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज के दौरान सती मंदिर के सामने मंडल सदस्य छत्तीसगढ़ सतीश अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। गुरुद्वारे में सभी संगत के लिए लंगर की व्यवस्था गुरु सिंह सभा के द्वारा की गई थी । गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार बलवान सिंह सलूजा एवं हरभगवान गुंबर, राजा गुंबर अमरजीत सिंह सलूजा सभी का आभार प्रकट किया।
छत्तीसगढ आज
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कोरबा में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी में हुए शामिल
एसडीएम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही
कलेक्टर ने किसानों एवं विभिन्न कृषक संगठनों से चर्चा कर खेती किसानी कार्य में हो रही समस्याओं के बारे में ली जानकारी