January 28, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

रिलायंस ट्रेंस में घुसा चोर, छत पर गोल छेद कर चोरी करने का प्रयास , पुलिस में मामला हुआ दर्ज

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा :- khabar-bhatapara.in :- रिलायंस ट्रेंस गांधी मंदिर वार्ड भाटापारा चोर ने बोला धावा, स्टोर के फस्ट फ्लोर , ग्राउंड फ्लोर मे समान बिखरे हुये थे । लाक आदि भी टुटकर बिखरा हुआ था । लकडी के दरवाजा पर एक बडा सा गोल छेद किया गया था, उपर छत की कुण्डी भी टुटी हुई थी । सीसीटीवी कैमरा फुटेज से स्पष्ट हो रहा था की अज्ञात चोर द्वारा चोरी की नियत से छत के रास्ते से आकर चोरी का प्रयास किया गया है । किसी की आहट सुनकर स्टोर की तरफ आने के डर से वह भाग गया है फुटेज मे एक अज्ञात चोर की इमेज स्पष्ट दिख रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच जारी है वही शहर थाना टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि चोर चेोरी करने की नियत से घुसा था लेकिन चोरी नही कर पाया। पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है जल्द ही अज्ञात चोर की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements