भाटापारा :- khabar-bhatapara.in :- रिलायंस ट्रेंस गांधी मंदिर वार्ड भाटापारा चोर ने बोला धावा, स्टोर के फस्ट फ्लोर , ग्राउंड फ्लोर मे समान बिखरे हुये थे । लाक आदि भी टुटकर बिखरा हुआ था । लकडी के दरवाजा पर एक बडा सा गोल छेद किया गया था, उपर छत की कुण्डी भी टुटी हुई थी । सीसीटीवी कैमरा फुटेज से स्पष्ट हो रहा था की अज्ञात चोर द्वारा चोरी की नियत से छत के रास्ते से आकर चोरी का प्रयास किया गया है । किसी की आहट सुनकर स्टोर की तरफ आने के डर से वह भाग गया है फुटेज मे एक अज्ञात चोर की इमेज स्पष्ट दिख रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच जारी है वही शहर थाना टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि चोर चेोरी करने की नियत से घुसा था लेकिन चोरी नही कर पाया। पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है जल्द ही अज्ञात चोर की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तिथि घोषित
नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर पर्यवेक्षक अनिता शर्मा ने की चर्चा