November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

Bastar :- लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत करें-विधायक किरणदेव

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जगदलपुर में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला का हुआ शुभारंभ

लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत करें-विधायक जगदलपुर श्री किरणदेव

छत्तीसगढ़ के 09 जोन के 350 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा

जगदलपुर :- khabar-bhatapara :- शिक्षा ग्रहण करने की उम्र लौटकर नहीं आती है, इसका सदुपयोग करें। एक लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत करें और खूब मन लगाकर अध्ययन करेंगे तो सफलता के सारे सोपान तय करेंगे। यह बात विधायक जगदलपुर श्री किरणदेव ने स्थानीय जगतु माहरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 04 दिवसीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला के शुभारंभ अवसर पर मुख्य आतिथ्य की आसंदी से छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कही। इस मौके पर विधायक श्री किरणदेव ने कहा कि पढ़ाई और सीखने-समझने के इस महत्वपूर्ण समय में देश-दुनिया का ज्ञान अर्जित करें। लक्ष्य के अनुरूप लगन एवं मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चित है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रौशन करने की समझाइश दी। इस अवसर पर महापौर नगर पालिक निगम श्रीमती सफीरा साहू और उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री मनीराम कश्यप ने भी सम्बोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को अपनी श्रेष्ठत्तम प्रस्तुति देने की शुभकामनाएं दी। आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल ने प्रतिवेदन में अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षणिक प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में विज्ञान एवं गणित के प्रति रूचि और जागरूकता बढ़ाने सहित अविष्कार एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 03 अगस्त तक आयोजित इस राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला में प्रदेश के 09 जोन के 350 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हो रहे हैं। इन सभी के द्वारा 07 पृथक-पृथक विधा में प्रादर्श प्रस्तुत किये जाएंगे। इस अवसर पर अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडल एवं प्रादर्शों का तन्मयता के साथ अवलोकन कर इन छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements