भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय गजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय खेलों का आयोजन हुआ जहां कराते खेल में जिला स्तरीय खेलने के लिए बलौदा बाजार जिला के पांच विकास खंड बलौदा बाजार, भाटापारा, सिमगा, पलारी, कसडोल के विभिन्न स्कूलों से कक्षा छठवीं से 12वीं तक के 200 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजित प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनित हुए 49 खिलाड़ी 28 अगस्त को रायपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना में होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बलौदा बाजार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त प्रतिस्पर्धा जिला खेल अधिकारी आलोक गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिले के व्यायाम शिक्षकों के साथ-साथ जिला करते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के सचिव नेमीचंद साहू, योगेश कुर्रे, हर्ष देवांगन, महेश राजपूत, राम बिहारी ठाकुर, गौरव साहू,शुभ संकल्प, प्रवीण मोहले, मोहन वर्मा ,ओम चोरिया दिनेश साहू , भानु देवांगन ,अंश शुक्ला, सुधीर साहू , शिबू मानिकपुरी,समीर वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कूल विभाग, जिला कराते संघ और चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के नेतृत्व में प्रतिस्पर्धा सफलता के साथ संपन्न हुई।
उक्त प्रतिस्पर्धा के दौरान विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी शरद पंसारी क्रीडा शिक्षक चंद्रकांत बांगड़े लोक सिंह दीवान नेहा पटेल सुमन शाह एवं अन्य विकासखंड के खेल प्रशिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। एवं अतिथि के रूप में अरुण (बंटी) छाबड़ा मौजूद रहे
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
शिवरतन शर्मा की सक्रियता से लगभग 70 करोड के नवीन विधुत उप केंद्र की मिली स्वकृति