भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- विद्यार्थियों को जीवन के विभिन्न उद्देश्यों में निपुर्ण बनाने के संकल्पित , शिक्षा, संस्कार,समर्पण और सफलता मे अग्रणीय शिक्षण संस्थान डीएवी टिकुलिया भाटापारा में धरा की विराट समस्या बढ़ते प्रदूषण के अत्यंत चिंतनीय विषय के जागरूकता और निवारण हेतु ग्रीन आर्मी जो पूरे प्रदेश में पिछले 7 सालों से वृक्षों के संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए कार्य कर रहे हैं और भाटापारा के साम्मानीय समाजसेवी सदस्यगण एक बार फिर साथ आए । और पृथ्वी को वृक्षारूपी अलंकरण से सुसज्जित और संरक्षित करने के लिए संकल्पित हुए ।
विज्ञान वरदान, और मानव की महत्वकांक्षा प्रकृति के लिए विनाश
विज्ञान के इस युग में जहां मानव को कुछ वरदान मिले हैं , तो मानो की अनदेखी और असावधानी के कारण कुछ प्रदूषण रूपी अभिशाप भी मिले हैं। प्रदूषण का अर्थ है -प्राकृतिक संतुलन में दोष उत्पन्न होना । प्रदूषण की बातें तो सभी करते हैं परंतु निवारण हेतु काम कोई नहीं करता। कारणवश परिस्थितियां ऐसी है कि प्रदूषण की अनदेखी से जीवन दुर्लभ होते जा रहे हैं । इसी क्षेत्र में ग्रीन आर्मी के साथ मिलकर शिक्षण संस्थान डीएवी टिकुलिया भाटापारा ने जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, वृक्षारोपण और वृक्षों के संरक्षण, के लिए सराहनीय कदम उठाया है ।
प्रदूषण निवारण हेतु समर्पित डीएवी टिकुलिया भाटापारा ,ग्रीन आर्मी, समाज सेवकों का अनोखा संगम
इस विराट समस्या को दूर करने हेतु समर्पित महान अनुभवों का संगम डीएवी टिकुलिया भाटापारा में दिखा जहां डीएवी टिकुलिया भाटापारा के संस्था प्रमुख श्री संतोष सिंह ,छत्तीसगढ़ ग्रीन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमिताभ दूबे, ग्रीन आर्मी के संयोजक लक्ष्या टारगेट और विनीत शर्मा, भाटापारा के प्रतिष्ठित समाजसेवी अरुण छाबड़ा, सुनील दुबे ,आलोक मोदी , चेयरपर्सन का ग्रीन आर्मी और प्रतिष्ठित शिक्षिका श्रीमती वीणा साहू, समाजसेवी सीमा मल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रदूषण की विराट समस्या और उसके निवारण के लिए जागरूक और एकजुट होने के लिए प्रेरित किया ।
पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण हेतु समर्पित व संकल्पित डीएवी टिकुलिया विद्यार्थी
जहां विगत 8 वर्षों से डीएवी टिकुलिया भाटापारा के विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण हेतु इको क्लब, ग्रीन आर्मी जैसे समूह में 150 से भी ज्यादा वृक्षों का संरक्षण व वृक्षारोपण कर चुके हैं को, छत्तीसगढ़ प्रदेश ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष और संयोजक तथा भाटापारा के समाज सेवको द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रेरित व पर्यावरण प्रदूषण निवारण हेतु जन साधारण को जागरूक बनाने ,हेतु संकल्पित किया गया ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण
शिवरतन शर्मा की सक्रियता से लगभग 70 करोड के नवीन विधुत उप केंद्र की मिली स्वकृति