January 28, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा विश्व दृष्टि दिवस कार्यक्रम आयोजित।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा ग्राम खैरी (ग्रामीण) के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय परिसर में विश्व दृष्टि दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ की गई। तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को दृष्टिबाधित बच्चों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया जैसे निबंध लेखन, नारा लेखन, चित्र कला, नाटक , छत्तीसगढ़ी नृत्य आदि। इस कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मानव नेत्र की सुरक्षा एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। नाटकीय प्रस्तुति के माध्यम से दृष्टिबाधित की समस्याओं एवं समाधान पर विद्यार्थियों द्वारा मंचन किया गया। इसके साथ-साथ जिले में साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा संचालित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया तथा दृष्टिबाधित विद्यार्थी नीलमणि पटेल जो कक्षा 10 वी में अध्ययनरत है, के द्वारा स्मार्टफ़ोन को टॉक बैक के माध्यम से ऑपरेट करके प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मातादेवालय (अ ) प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक श्री ताकेश्वर वर्मा सर ने भी इस जागृति कार्यक्रम में हिस्सा लिया जो कि पूर्ण दृष्टिबाधित है उन्होंने अपने जीवन के विशेष अनुभवों एवं दृष्टिबाधित बच्चों हेतु छड़ी की उपयोगिता को सभी के साथ साझा किया। इसके साथ ग्राम खैरी (र) के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कुछ छात्रों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की वेशभूषा के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री संदीप परगनिहा एवं उपस्थित सभी शिक्षकगणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यक्रम का संचालन साइटसेवर्स इंडिया के जिला परियोजना समन्वय श्री राकेश कुमार साहू एवं जिला समावेशी शिक्षा सुविधाकर्ता श्री शनि देव सोनी एवं मार्गदर्शन के रूप में राज्य प्रमुख श्रीमती उर्मिमाला सेन गुप्ता, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री प्रांजल त्रिपाठी, राज्य तकनीकी सलाहकार श्री करन सिंह शिशोदिया की विशेष भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements