■ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 700 छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
भाटापारा :- khabar-bhatapara.in :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाटापारा द्वारा जिले के सबसे बड़े आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम पंचम दीवान कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई के जयंती के अवसर पर मिशन साहसी का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आत्मा रक्षा प्रशिक्षण एवं नारी शशक्तिकरण विषय पर बौद्धिक कार्यक्रम किया गया जिनमें मुख्य अतिथि अर्डेंसी जूडो क्लब के संरक्षक संतोष पांडेय रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में नगर के एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर , नगर की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सरला निहलानी जी, नगर के वरिष्ठ पत्रकार कोमल शर्मा रहे। नारी सशक्तिकरण पर रश्मि यादव एवं साथियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। मिशन साहसी के माध्यम से नगर के कराते कोच ब्लैक बेल्टऋषभ चौहान नगर के जूडो कोच ब्लैक बेल्ट दीपक कन्नौजे ने सभी छात्राओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया।सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में नारी शिक्षा , नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया । कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कांत कुर्रे ने किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष सोमेश सिन्हा ने उपरोक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीवीपी के नगर मंत्री राजीव मिरझा का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव सहित समस्त स्टाफ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के धनंजय सोनी, शुभम चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र, संजू मार्कण्डेय, गुलशन सौरभ ,तृप्ति साहू, निशा गुप्ता, साक्षी निर्मलकर , डिंपल निर्मलकर, पायल पाल, उत्तरा साहू, गौरव शर्मा, देव, मनस्वी सुशांत नवरंगे आदि उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त