आरोपी द्वारा भाटापारा रेलवे स्टेशन के सामने रोड में आने जाने वाले लोगों को चाकू लेकर धमकाया जा रहा था
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा, अवैध रूप से शराब बिक्री जैसे असंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में भाटापारा रेलवे स्टेशन के सामने आम लोगों को भयभीत करने के उद्देश्य से धारधार चाकू लेकर घूमने वाले आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.11.2024 को सूचना मिला कि भाटापारा रेलवे स्टेशन के सामने रोड में एक व्यक्ति द्वारा धारदार चाकू लेकर लोगों को डराया जा रहा है। कि सूचना पर थाना भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच आरोपी द्वारिका प्रसाद उर्फ गोलू जैन को चाकू के साथ पकड़ा गया। कि आरोपी के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 523/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर एवं विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- द्वारिका प्रसाद उर्फ गोलू जैन उम्र 25 साल निवासी महावीर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
छत्तीसगढ आज
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाल विवाह मुक्त अभियान पर कार्यशाला हुआ संपन्न
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण