December 22, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

डीएवी टिकुलिया भाटापारा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल दिवस समारोह का सफल समापन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- विभिन्न खेल अलंकरणों से अलंकृत, तथा विभिन्न खेल प्रतिभाओं के धनी, अपनी खेल प्रतिभाओं से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाली संस्था डीएवी टिकुलिया भाटापारा में आयोजित हुआ त्रिदिवसीय वार्षिक खेल दिवस समारोह, विद्यार्थियों के उमंग, उत्साह और शत प्रतिशत प्रतिभागिता के साथ हुआ वार्षिक खेल दिवस का सफल समापन ।

Advertisements
Advertisements

वार्षिक खेल दिवस समारोह का शुभारंभ – इस तीन वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ 19 दिसंबर को डीएवी संस्था प्रमुख श्री एस के सिंह ने किया । विद्यार्थियों का उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा था। पहले दिन कक्षा एलकेजी,यूकेजी तथा कक्षा पहली और दूसरी बैग रेस, बॉल थ्रो, फ्रॉग रेस, जंपिंग रेस , कोन रेस, ईट एंड रन रेस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । तथा कक्षा तीसरी से पांचवी तक 100 मीटर रेस, स्किपिंग, वन लेग रेस, थ्री लैग रेस, जंपिंग ग्रेस, सेक रेस में विद्यार्थियों ने अपनी खेल में प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया।
विद्यार्थियों के उमंग और उत्साह का अद्भुत समागम

  • खेल दिवस के द्वितीय दिन 20 दिसंबर कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों ने 100 मीटर रेस , स्किपिंग, 1 लेग रेस, 3 लेग रेस, शेक में शानदार प्रदर्शन किया ।कक्षा आठवीं से 12वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के समूह जल हाउस, पृथ्वी हाउस, अग्नि हाउस और आकाश हाउस के बीच उन खेलों के प्रति उमंग और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला जिसमें विद्यार्थी अपने साहस और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन, खो- खो कबड्डी,रिले रेस, ठग आफ वार में सभी हाउस के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दिया । विद्यार्थियों का जीत के लिए संघर्ष देखकर, पहले से अनुमान लगाना काफी कठिन रहा की विजेता कौन होगा।
    मुख्य अतिथि बने समारोह के साक्षी शत प्रतिशत विद्यार्थियों की प्रतिभागिता
  • 21 दिसंबर को डीएवी टिकुलिया भाटापारा में आयोजित वार्षिक खेल दिवस का समापन समारोह आयोजित हुआ जिसमें डीएवी संस्था प्रमुख श्री एस के सिंह , सरपंच टिकुलिया श्री संतोष साहू जी, तथा डीएवी के भूतपूर्व छात्र और अग्निवीर सैनिक यश साहू इस भव्य समारोह के साक्षी बने । इस उपलक्ष्य में डीएवी संस्था प्रमुख श्री एस सिंह ने कहा – विद्यार्थियों की प्रतिभागिता अत्यंत सराहनीय है, खेल सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण अंग है। ऐसे ही प्रतिभागिता का प्रदर्शन भूतपूर्व छात्र यश साहू जो इस विद्यालय के 2021 सत्र के विद्यार्थी रहे हैं। अपने मेहनत और साहस का प्रदर्शन किया और आज वो अग्निवीर सैनिक हेतु चयनित हुए। और देश रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। जो डीएवी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
    मुख्य अतिथियों द्वारा सफल समारोह के लिए शुभकामनाएं -अग्निवीर सैनिक यश साहू ने होने डीएवी संस्था प्रमुख श्री एस के सिंह जी को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा। कि इस विद्यार्थी जीवन में डीएवी संस्था प्रमुख के द्वारा मुझे समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुए, सर ने हमें शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपने मार्गदर्शन से निर्देशित किया । तथा ग्राम टिकुलिया सरपंच श्री संतोष साहू ने डीएवी की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ करते हुए इस सफल आयोजन के लिए संस्था प्रमुख को बधाई दी। विजेता विद्यार्थियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements