भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा के हिंदी विभाग द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिनांक 3/2/2025 सोमवार को महाकवि निराला जयंती का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का विषय “निराला के साहित्य में जीवन-मूल्य एवं प्रासंगिकता” रहा। उक्त कार्यक्रम संस्था प्रमुख डा.आनंद कुमार मिंज के मार्गदर्शन एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डा.राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा.पूजा पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक, शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली जिला दुर्ग (छ.ग.) उपस्थित रहीं। डा.पाण्डेय ने निराला साहित्य के विविध पक्षों पर बात करते हुए महाकवि निराला को संघर्ष एवं त्याग का कवि बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा.राजेश कुमार ने निराला के जीवन संघर्षों के अनछुए पहलुओं एवं प्रासंगिकता पर विचार रखे। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए डा.दीपेश मिश्र ने कहा कि निराला जी के देखने का दायरा बहुत बड़ा है।
निराला जी को देखना मतलब वेदना से गुजरते हुए यथार्थ को स्पर्श करना है। सुश्री पूजा गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए निराला के साहित्य में जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।डा.मनीष कुमार ने निराला के कविताओं पर बात करते हुए कहा कि निराला जी की कविताओं का जो यथार्थ है वह उनके संघर्षों और वेदना की भट्ठी में तपकर निकला हुआ यथार्थ है।
कार्यक्रम का संचालन डा.दीपेश मिश्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डा.मनीष कुमार ने किया।इस आयोजन में डा.शशिकिरण कुजूर,प्रो.मनीष कुमार सरवैया,डा.नवनीत द्विवेदी,डा.राजन तिवारी,डा.सुमित पंत ,डा.दीपिका त्रिपाठी,श्री आशीष तिवारी,श्री हरियर सिंह खांडे,श्री ईश्वर अनंत एवं हिन्दी विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर से श्री खोमेश वर्मा, अदिति तिवारी, श्रुति शर्मा, पूर्णिमा साहू, योगिता,प्रीति, पिंकी,टाकेश्वरी, सचिन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तिथि घोषित
नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर पर्यवेक्षक अनिता शर्मा ने की चर्चा