Advertisements
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- ग्राम पंचायत दावनबोड के सरपंच और सचिव पर शिकायतकर्ता शैलेन्द्र वर्मा द्वारा की गई शिकायत के जांच करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिमगा के द्वारा अलग अलग बिंदुओ में अनियमितता और गलत तरीके से राशि के आहरण में कुल 877475 रुपये की राशि के वसूली का आदेश अनुविभागीय अधिकारी सिमगा द्वारा दिया गया है।
जिसमे सरपंच गोविंद वर्मा और सचिव मुकेश निषाद से सामान रूप से वसूली करने को कहा गया है, अनुविभागीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने पर संपत्ति की कुर्की या सिविल जेल भेजा जा सकेगा। शिकायतकर्ता के बताये अनुसार 14वे व 15वे वित्त और मूलभूत में भारी गबन होने पर उन्होंने जांच के लिए आवेदन किया था , जिसके निष्कर्ष में वसूली का आदेश दिनांक 27/06/2022 को दिया गया है।
About Author
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण