November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

कलेक्टर ने किया भाटापारा क्षेत्र का दौरा,मंडी के लिए चिन्हाकित भूमि,अस्पताल,तालाब एवं लॉ सहित कृषि कॉलेजों का किया निरीक्षण

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बीएमओ की लापरवाही हुई उजागर,कारण बताओ नोटिस जारी


बलौदाबाजार-भाटापारा/khabar-bhatapara. in:- कलेक्टर रजत बंसल ने आज भाटापारा नगर के मंडी परिसर,नवीन मंडी के लिए आरक्षित भूमि हेतु ग्राम पंचायत देवरी एवं सूमा,सिविल हॉस्पिटल,कल्याण सागर तालाब सहित गोविंद सारंग नवीन विधि महाविद्यालय एवं कृषि महाविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सिविल हॉस्पिटल में बीएमओ के रूप पदस्थ डॉ राजेश महेश्वरी को कार्य मे लापरवाही बरतने एवं शासकीय आवास में निजी क्लिनिक संचालित करने के कारण उन्हे कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों के भीतर जवाब देने के निर्देश कलेक्टर रजत बंसल ने दिए है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले भाटापारा मंडी का अवलोकन किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों,मंडी बोर्ड के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों,स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों,किसानों एवं व्यापारियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने करीब आधे घन्टे से अधिक मंडी के कोने कोने का निरीक्षण करते हुए मंडी में होने वाली गतिविधियों को जाना। उन्होंने प्रारंभिक तौर पर हो रही समस्याओं को चिन्हाकित कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं मंडी बोर्ड के अधिकारियों को 5 दिनों के भीतर कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिसमे किसान एवं गौठान लिंकेज मंडी पर जोर देने की बात कही गयी है। साथ ही राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप नये मंडी परिसर के लिए भूमि आरक्षित करने के उद्देश्य से पास में स्थित ग्राम देवरी एवं सूमा के जमीन का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने नगर में स्थित कल्याण सागर तालाब का अवलोकन को तय मानकों के आधार पर ब्लीचिंग पाउडर डालने सीएमओ को एवं तालाब का सीमाकंन कराने का निर्देश एसडीएम भाटापारा को दिए है। उन्होंने इस दौरान गोविंद सारंग नवीन विधि महाविद्यालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने महाविद्यालय के चारो तरफ मनरेगा से ब्लॉक प्लांटेशन कराने जनपद पंचायत सीईओ को एवं कुछ कुछ रिपेयरिंग के कार्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए है।

रेफरल रजिस्टर को नये एवं अनिवार्य रूप से संधारित करने दिए निर्देश

कलेक्टर रजत बंसल ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान रेफरल रजिस्टर का अवलोकन किया। जिस पर गंभीर त्रुटि सामने आयी। जिस पर कलेक्टर ने गंभीर नाराजगी जताते हुए न केवल भाटापारा बीएमओ को बल्कि जिले सभी बीएमओ को रेफरल रजिस्टर को नए एवं अनिवार्य रूप से संधारित करने के निर्देश दिए है। साथ ही बीएमओ इसकी जानकारी सीएमचओ एवं एसडीएम दोनों को हर सप्ताह देंगे। कलेक्टर प्रति सप्ताह समय सीमा की बैठक में इसका मॉनिटरिंग करैंगे। उन्होंने अस्पताल का सीमाकंन कराने का भी निर्देश एसडीएम को दिए है।
इसके साथ ही भाटापारा सिविल अस्पताल में जरूरत होने वाली डॉक्टरों जैसे गायनेकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक, मेडिसिन एवं आर्थो जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों को डीएमएफ से टॉपअप सुविधा के तरह उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। साथ धन्वंतरि मेडिकल स्टोर की कार्य को 10 दिन में पूरा करने के निर्देश सीएमओ को दिए है। इसी तरह सीजीएमएससी को 2 माह में 10 बिस्तर अस्तपाल के कार्य को पूरा करने निर्देश दिए है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जरूरत की सभी आवश्यक रिपेयरिंग कार्य कराने के निर्देश दिए है। उन्हें 5 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करनें कहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती हुए मरीजों, स्टोर रूम, नेत्र, सामान्य वार्ड,लैब ओपीडी सहित अन्य कक्षो का जायजा लिया। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए हॉस्पिटल को और अधिक व्यवस्थित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

कृषि महाविद्यालय सहित हाईटेक नर्सरी का किया अवलोकन

कलेक्टर ने इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि महाविद्यालय एवं उनके द्वारा संचालित हाईटेक नर्सरी का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने हाईटेक नर्सरी में हो रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए और अधिक विस्तार करनें के निर्देश दिए है। इस दौरान छात्रों को होने वाली असुविधा के लिए छत सहित यात्री प्रतीक्षालय बनाने के कॉलेज के प्रिंसिपल ने निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने सीइओ जिला पंचायत को इस कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। इस मौके पर कलेक्टर ने नर्सरी में कदम के पेड़ का वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा,एसडीएम नरेन्द्र बंजारा, तहसीलदार ज्योति मसिहारे,ईई टी सी वर्मा,सीएमचओ डॉ महिस्वर,अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements