कुराश के अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दुर्गेश राठौर का चयन
दुर्गेश राठौर कुराश खेल में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता रूस के लिए चयनित
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- द इंटरनेशनल गेम्स सातवे चिल्ड्रन आफ एशिया का आयोजन इस सत्र रूस में 25 जुलाई से 7 अगस्त तक होंगे कुराश एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विवेकराज सिंह ने बताया कि रूस में सातवे द इंटरनेशनल गेम्स चिल्ड्रन आफ एशिया में 30 देशों के खिलाड़ी 22 अलग अलग खेलो में सहभागी बनेंगे जिसमे कुराश खेल भी जुड़ा हुआ है भाटापारा और छत्तीसगढ़ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है दुर्गेश राठौर पिता श्री पूनम लाल राठौर का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुवा है इनके चयन पर अंतराष्ट्रीय कुराश महासंघ के उपाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष रमेश पोपली महासचिव विनय लाल सिंह टेक्निकल डायरेक्टर राजन वर्गीश को कुराश एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ एवं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि आपने भाटापारा और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को उनके प्रतिभा के आधार पर यह अवसर प्रदान किया तथा आगे विवेकराज सिंह ने बताया कि दुर्गेश राठौर भारतीय दल के साथ 1 अगस्त मध्य रात्रि को दिल्ली से रूस के वलडोवोस्टक शहर के लिए रवाना होंगे उनके इस चयन पर खेल जगत के राजेन्द्र सोनी अमित तिवारी शरद पंसारी आलोक गुप्ता परिचय मिश्रा तरुण सेन दीपक कन्नौजे द्रोण ध्रुव आरडेन्सी स्पोर्टस क्लब के संरक्षक संतोष पांडे रविन्द्र शर्मा कोमल शर्मा प्रशांत वर्मा श्रेणिक गोलछा पुष्पा राठौर मन्नू बांठिया आशीष पुरोहित भूपेंद्र साहू कुलवंत मांडे रितेश दासु नारंग अपूर्व सोनी तेजस्विनी राठौर ने बधाई दी।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त