भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- श्री महासती मंदिर का सत्तरवा वार्षिक उत्सव दिनांक 8 अगस्त दिन सोमवार से दिनांक 10 अगस्त दिन बुधवार तक मनाया जाएगा। दिनांक 9 अगस्त द्वादस को सुबह आठ बजे सुंदर कांड पाठ , दोपहर 11 : 30 बजे मुख्य मंदिर में महाआरती , 3 बजे रामराज्यभिषेक प्रारम्भ होकर 5 बजे आरती तथा रात 7 बजे मुख्य मंदिर में आरती सम्पन्न होगी।ज्ञात हो कि वार्षिक उत्सव अपने सत्तरवें वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही छत्तीसगढ़ का सर्वप्रथम सती मंदिर होने का गौरव प्राप्त है। गर्भगृह में श्री महालक्ष्मी महारानी जी , श्री महासती महारानी जी एवं श्री महादुर्गा महारानी जी विराजी है। इसके अतिरिक्त चारो ओर अन्य देवी देवताओ के भी मंदिर बने हुये है। उपरोक्त जानकारी देते हुये पुजारी श्री महासती मंदिर ने सभी भक्तो को दर्शनार्थ हेतु सादर आमंत्रित किया है ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण