November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

भाटापारा: श्रावण माह के अंतिम सोमवार को श्री शिवाय नमस्तुभ्यं से गूंज उठा भाटापारा

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भाटापारा स्व.रामदयाल शर्मा एवं स्व. शारदा देवी शर्मा की पुण्य स्मृति में जयकिशन श्री किशन शर्मा,मोहन लाल शर्मा,रामरतन शर्मा,शिवरतन शर्मा (विधायक, भाटापारा), प्रेमरतन शर्मा, अश्वनी शर्मा,( पूर्व जिला पंचायत सदस्य ) द्वारा छत्तीसगढ़ की पावन धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध भाटापारा नगर में श्री अशोक सुंदरी शिव महापुराण कथा का ऐतिहासिक आयोजन हुआ जिस कथा का आज दिनाँक 8 अगस्त से 2022 को विराम हुआ, जिसमें विश्व प्रसिद्ध कथावाचक परमपूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से अशोक सुंदरी शिव महापुराण कथा का वाचन किया गया..आयोजन नारायणी कुंज खोलवा रोड भाटापारा में संपन्न हुआ,.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कहा कठिन समय मे दुख में परेशानी में आप अकेले क्यों रहा जाते हो,,
इतना बड़ा परिवार है,दोस्त यार है फिर भी जब तकलीफ का समय आता है कष्ट का समय आता है हमारा परिवार अकेले इसलिए रह जाता है दुख के समय मे तू जितना अकेले रहेगा उतना तू बलवान बनेगा..
कथा विराम श्रावण माह के अंतिम सोमवार को हो रहा है भाग्य वाले है भाटापारा नगर वाशी ओर यहाँ पहुचे श्रद्धालुजन..और धन्य है वो बेटी जो इस शर्मा परिवार में बहु बन कर आई है जिसके संकल्प के कारण ये सात दिनों की शिवमहापुराण कथा श्रावण माह को विराम ले रहा है..
पंडित जी ने आगे कहा कि मेहमान जब घर से जाते है तो घर के बच्चों को कुछ देकर जरूर जाते है उसी तरह ये पोथी(शिवमहापुराण) आज यहा से जाएगी तो जरूरी भाटापारा वालो और आप सभी श्रद्धालुओं को कुछ न कुछ जरूर भोले देकर जाएंगे..पंडित जी ने व्यास पीठ से सेवा कार्य मे लगे पूरे युवा वर्ग के लोगो का आभार व्यक्त किया..
विधायक शिवरतन शर्मा ने कार्य में लगे पुलिस विभाग, स्वस्थ विभाग,रेल्वे विभाग,सहित अन्य सभी जनो के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही श्रद्धालुओं से कहा कि हम ने हर संभव प्रयास कर कार्यक्रम में आप के लिए व्यवस्था जुटाने का प्रयास किया आप सभी (07 दिनों में जितने) हमारे नगर में आये इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार..
अश्वनी शर्मा ने भी सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस सफल और सुव्यवस्थित आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements