भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- भारतीय जनता युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया..कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक भाटापारा,उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो अनुराग सिंहदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयूमो द्वय अश्वनी शर्मा आनंद यादव,कैलास चंद्रवंशी,तुषार चोपड़ा,राहुल सराफ,अंजय बघेल,उपस्थित थे।
पहले जयस्तंभ चौक में 12 बजे कार्यकर्ता उपस्थित हुए। यहां उद्बोधन का कार्यक्रम हुआ जहाँ विधायक शिवरतन शर्मा ने भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त है और इनके विधायक और मंत्री अपने में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न जनहित की योजनाओं को छत्तीसगढ़ सरकार नहीं चला पा रही है। हर घर नल हर घर जलअमृत मिशन योजना और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता ले पा रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार इन योजनाओं पर रोड़ा डाल रही है। साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार केवल झूठो का पुलिन्दा तैयार कर रही है,,विधानसभा सत्र में सदन में रोजगार देने के जो आंकड़े दिए जा रहे है और बाहर जो होल्डिंग में आंकड़े दिए जा रहे है उसी में बहुत सी भिनता है..
अनुराग सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। उठो जागो और टूट पड़ो इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ। अगर यह सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती है,युवाओं को रोजगार और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं देती है तो भाजयुमो का बड़ा आंदोलन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया जाना सुनिश्चित है।छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सदैव लड़ने को तैयार है। युवाओं का अधिकार युवाओं के हित के लिए सड़क से लेकर किस सदन तक भाजपा लड़ने को तैयार है।
वहीं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने बेरोजगारों के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में के नारे लगाए और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं को ठग कर उनके साथ खिलवाड़ कर रही है भूपेश सरकार। बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का जो वादा किया था उसमे वह खरे भी नहीं उतरे। कांग्रेस सरकार ठग की सरकार है जो बेरोजगार युवाओं के साथ साथ देश को भी ठगने का काम कर रही है।
उद्बोधन के उपरांत जोरदार नारेबाजी, बैनर पोस्टर, झंडे के साथ भाजपा कार्यकर्ता मेन रोड होते हुए एस डी एम कार्यालय की ओर सैकड़ों की संख्या में कूच किये। युवा मोर्चा की टीम ने अपना ज्ञापन हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय घेरने निकली। शासन प्रशासन ने पुलिस व्यवस्था एसडीएम कार्यालय में कर रखी थी। इसके बाद भी भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय घेरने में सफल हुए। यहां अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा के युवाओं ने सरकार को घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए देने की मांग की। अगर यह मांग पूरी नहीं की जाती तो रायपुर में लाखों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।उक्त कार्यक्रम में राकेश तिवारी,अनिल पांडेय,महाबल बघेल,सतीश सोनी,आशीष टोडर, टिक्की वर्मा,कमलेश साहू,अविनाश शर्मा,जीवन वर्मा,पीलू वर्मा,हेमंत साहू,गोपी ध्रुव, शुभम राजपूत,रिंकू,छोटू यादव,आशिस पुरोहित,योगेश अंनत,सुरेश मिश्रा, अनिल चेलक,चंद्रप्रकाश साहू, पवन वर्मा,डब्लू ठाकुर,रोशन साहू,परस देवांगन,सूर्यकांत ताम्रकार,धनी राम साहू,रवि आडिल,देवक साहू,राजेश पटेल,विजय वर्मा,केजुराम बघेल,मंनिदर सिंह गुम्बर,विजय यादव,चंद्रमणि तिवारी,राहुल राजपूत,मनोज चौबे,प्यारे रजक,गोविंद वर्मा,ठाकुर राम,चन्द्रमणि साहू, सहित बड़ी संख्या में भाजयूमो/भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण