November 21, 2024

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

मुख्यमंत्री निवास के घेराव को लेकर शिवरतन शर्मा ने बैठक में बनाई रणनीति

Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भाटापारा/khabar-bhatapara.in:-भारतीय जनता युवा मोर्चा 24 अगस्त को भूपेश सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी बढ़ती बेरोजगारी बढ़ते अपराध और बढ़ते अफसरशाही के विरुद्ध धरना एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। युवको को रोजगार देने तथा बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की बात 2018 चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा की गई थी, फिर भी आज तक शासन में रिक्त पड़े हुए पदों पर भर्ती की कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे युवा वर्ग में काफी आक्रोश है। सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने को है,, बेरोजगार युवको को महंगाई भत्ता देने का भी वादा निभाया नहीं जा रहा है। प्रदेश में अपराधो की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, कोई नियंत्रण एवं अनुशासन नहीं है, अफसरों की मनमानी चल रही है, आम जनता में काफी असंतोष और भय की स्थिति जन्म ले रही है। कोई भी महिला अपने आप को सुरक्षित नहीं पा रही है। जिसका विरोध युवा मोर्चा करने जा रही है। जिसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।मुख्यमंत्री निवास घेराव के संबंध में भाजपा विधायक व उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी भाटापारा विधानसभा के चारो मंडलों के प्रमुख पदाधिकारी, युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ में बैठक कर कार्यक्रम संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है..
इस मौके पर शिवरतन शर्मा ने प्रदेश के युवाओं से कहा कि सभी प्रताडित एवं शोषित युवकों से अपील है कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष अपनी उपस्थिति देकर तानाशाह सरकार को सबक सिखाने में सहयोग करें।

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements