आरोपियों द्वारा ग्राम सीतापार बाड़ी बोर में इस्तेमाल ₹12,800 कीमत मूल्य का 08 नग लोहे का पाइप किया गया था चोरी
रिपोर्ट करने के 08 घंटे के भीतर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से चोरी गई सभी 08 नग लोहे का पाइप किया गया बरामद
सिमगा/khabar-bhatapara.in:– प्रार्थी अमित कुमार द्वारा पुलिस सहायता केंद्र हथबंद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सीतापार सिंह बाड़ी में बने मकान में लगे बोर खराब हो जाने से बोर में लगे लोहे के पाइप को मिस्त्री द्वारा निकाल कर बाहर बाड़ी में रखा गया था, जिसमें से 08 नग लोहे के पाईप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 394/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केंद्र हथबंद की टीम द्वारा मामले मे रिपोर्ट दर्ज होने के 08 घंटे के भीतर चोरी करने वाले ग्राम सीतापार के ही 03 आरोपी गोपी साहू, पवन साहू एवं सुनील कुमार लहरे को पकड़ा गया। आरोपियों से चोरी गए 08 नग लोहे का पाइप भी बरामद किया गया है। प्रकरण में तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस सहायता केंद्र से सहायक उपनिरीक्षक प्रभात साहू, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी, आरक्षक नवरत्न कंवर, भरत बंजारे, परमेश्वर पाटले एवं संत विलाप ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
- गोपी साहू पिता भैया राम उम्र 25 साल
- पवन साहू पिता लेखराम उम्र 21 साल
- सुनील कुमार पिता झलहा सिंह लहरे उम्र 22 साल
तीनों निवासी ग्राम सीतापार थाना सिमगा
छत्तीसगढ आज
मुगेली ससुराल बिहाई दुल्हन का प्यार पड़ा भारी, प्रेमी के घर भाग जाने के कारण पति, साले, ससूर, सास व साथियों ने प्रेमी की कर दी हत्या,6 लोग गिरफ्तार वही 10 लोग अब भी फरार, सिमगा का मामला
पक्षियो के पीने के लिए निशुल्क प्यालो का किया वितरण
सिमगा नगर वासियों ने मिलकर चलाया साफ़ सफ़ाई अभियान