भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सुनील माहेश्वरी के नेतृत्व में महंगाई पर चर्चा करने हेतु सड़क पर उतर कर आम जनता एवं व्यापारियों से चर्चा की।
होटल में नाश्ता कर रहे लोगो ने बताया की दो साल में नाश्ते की कीमत दो गुनी हो गई। हम अब नाश्ते मै मिठाई खाना बन्द कर दिया है। ऑटो वाले से महेश्वरी ने उनके परिवारिक बजट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि सवारी पुरानी कीमत से ज्यादा पैसा देने को तैयार नहीं है और डीजल की कीमत डेढ़ गुना बड़ गया है। ऑटो का किस्त भी नहीं दे पा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार का अच्छा दिन हमारे लिए बुरा सपना साबित हुआ।
सब्जी बाजार में बुजुर्ग ने नम आंखों से कहा पहले हम सब्जी अपने पसंद से खरीदते थे अब महंगाई ने ऐसी मार मारी है की बजार पहुंच कर घूम कर देखते हैं कि कौन सी सब्जी सबसे सस्ती है। जिसे हम खरीद सके।
किराना दुकान में खरीदी कर रही महिला ने बताया कि 1300 सौ का तेल 2 साल के अंदर 2300 हो गया। दाल का रेट आसमान छू रहा है। स्टेशन में पैसेंजर ने बताया कि लोकल ट्रेन से लेकर एक्सप्रेस तक सब के किराए 2 से ढाई गुना बढ़ गया। बच्चो की भी टिकिट लगने लग गई।
इसी प्रकार गैस , पेट्रोल मनिहारी दुकान ,पान दुकान, बर्तन दुकान आदि सभी जगह महंगाई की मार दिखी। एक शिक्षित नागरिक ने तो यहां तक कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार में रक्तचाप और शुगर की बीमारी का बहुत बड़ा कारण मोदी सरकार की महंगाई है।
श्री माहेश्वरी सहित कार्यकर्ताओं ने सभी जगह आम नागरिकों से प्रश्न किया की क्या आपने टेलीविजन या भाषण मै कभी प्रधानमंत्री को महंगाई पर चर्चा करते हुए देखा है। तो सभी ने नहीं में जवाब दिया।
महंगाई पे चर्चा कार्यक्रम मै कांग्रेस के बसंत भृगु ,अशोक तिवारी, गौरी भृगु, सीरीज जांगड़े, भूलू कुर्रे, गेंदु साहू ,मुकेश साहू , प्रमिला साहू, लक्ष्मी पांडे ,गिरीश पार्प्यानी ,शैलेंद्र अहिरवार ,राजेंद्र वर्मा ,नवीन बॉक्स ,राजेश चूटे, सुरेश वाधवानी ,शादाब जालियावाला ,महेंद्र साहू , नंद यादव ,मनहरण वर्मा , सुंदर साहू,विजय निषाद,सतीश गेंदले ,संतोष यादव ,ईश्वर सेन उदय साहू ,भोलू राम कुर्रे ,दीपक निर्मलकर ,गोपाल शर्मा, अनिल पुलस्त ,दासन बंजारे ,अशोक ध्रुव विनय जैन , कुमारी जांगड़े, कृष्णा टंडन ,हेमिन ध्रुव ,दानी भाट ,पूर्णिमा श्रीवास , कुमारी बाई जांगड़ा, संगीता भारती, आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण