भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ भाजयुमो द्वारा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव का आयोजन हुआ । जिसमे बलौदाबाजार भाटापारा जिले से लगभग 07 से 08 हजार कार्यकर्त्ता इस एतेहासिक हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए…उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा के मार्गदर्शन में भाटापारा विधानसभा से लगभग 03 से 04 हजार कार्यकर्ता सम्मिलित होने रायपुर पहुंचे.
पार्टी के शीर्ष नेताओं के उपस्थिति में युवा मोर्चा सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओ ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर गत दिनों पूरे जिले में मंडलो द्वारा बैठक कर आवश्यक रणनीतियां बनाई गई थी जिसमे जिले के भाजयुमो कार्यकर्ता सफल रहे.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील यदु ने कहा कि कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि कांग्रेस सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा । साथ ही लाखों रोजगार देने की बात भी कही गई थी । लेकिन साढ़े 3 साल बीत जाने के बाद भी बेरोजगार युवाओं को 1 रुपए भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया ।
इसके अलावा लाखों रोजगार देने की बात भी झूठी निकली । छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ भाजयुमो ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के हित में लड़ाई लड़ा, निश्चित रूप से जो युवाओ की भीड़ रायपुर में दिखी यह प्रमाणित करता है की प्रदेश के बेरोजगार वर्तमान सरकार की नीति व कार्यशैली से काफ़ी दुःखी है.
उक्त कार्यक्रम में भाटापारा विधानसभा से जिला महामंत्री राकेश तिवारी,भाजयूमो पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी शर्मा,आनंद यादव,सतीश सोनी,कमलेश साहू,टिक्की वर्मा,गोलू देवांगन,आशीष टोडर,पवन वर्मा,प्रमोद निषाद,उज्वल मानिकपुरी,मनोज चौबे,राहुल ठाकुर,जीवन वर्मा,पीलू वर्मा,रवि आडिल,शुभम राजपूत,सूर्यकांत ताम्रकार, परस देवांगन,आशीष पुरोहित,दिलीप यादव,अनिल चेलक,गोपाल देवांगन, योगेश अंनत, मोंटू ध्रुव,नारायण साहू,मथुरा यदु,चंद्रप्रकाश साहू,प्रकास यादव,छोटू यादव,चन्द्रमणि तिवारी, नीरज शर्मा,प्यारे रजक,रामु साहू,सतीश साहू,अंकित बाजपेयी, अविनाश शर्मा,मनिन्दर गुम्बर,महाबल बघेल,धनीराम साहू,डब्लू ठाकुर,सूरज भोई,पुरुषोत्तम यदु,सुनन्द मिश्रा,भरत डहरिया, धीरज जैन,विजय साहू,सोनू साहू,सूरज शर्मा,गप्पू कोशले,लक्की, संजय वर्मा,पवन साहू,संतोष साहू,रामेश्वर वर्मा,खुमान वर्मा,रोशन साहू,देवक साहू,अभिषेक मिश्रा, सचिन जैन,गोलू अवस्थी, राजा शर्मा, उमाशंकर वर्मा,हेम सिंह चौहान,वेदराम पटेल,मांडले,नारायण निषाद,राजेश यादव सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बस व छोटी गाड़ियों के माध्यम से रायपुर कार्यक्रम में शामिल हुए।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त