भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- संभाग रायपुर कराटे स्कुल गेम्स का संभाग स्तरिय हुआ आयोजन जिसमे संभाग अंर्तगत 5 ज़िला जिसमे ,बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, रायपुर,बेमेतरा से जिनका ज़िला स्तर पर चयन हुआ था उन्होंने संभाग स्तरिय कराटे खेल मे हिस्सा लिया । संभाग स्तरिय स्कुलीय कराटे खेल का आयोजन रायपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मठपुरैना प्रांगण मे आयोजित किया गया । जिसमे जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा के 42 बच्चो ने संभाग स्तर पर खेलते हुए जिसमे बालक मे अंडर-17 मे 2 प्रवीण मोहले , हर्ष साहू एवं अंडर-19 मे 4, गुलाब साहू, धनंजय पांडे, गौरव साहू, विपीन साहू तथा बालिकाओ मे अंडर-14 मे 2, कात्यायनी चौहान ,दिशा साहू, अंडर-17 मे 3, दूबी जयसवाल , माधवी ध्रुव, यामिनी साहु, अंडर-19 मे 1, रिचा यादव । कुल 12 बालक बालिका मिलाकर राज्य स्तर मे स्कुली कराटे खेल खेलने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिला से चयनित हुए । आलोक गुप्ता विकासखंड शालेय क्रिडा अधिकारी के नेतृत्व मे बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कराटे संघ के सचिव ऋषभ सिंह चौहान रेफरी एवं जज कि मौजूदगी मे संभाग स्तरिय कराटे स्कुल गेम्स सफलता से संपन्न कराया गया। वही खेल शिक्षको मे लोकसिंह दिवान, एवं चंद्रकांत बांगडे का मार्गदर्शन मिला। वही खेल आयोजन की सफलता मे चैम्पियन मार्सल आर्ट एकेडमी के सचिव नेमीचंद साहू, योगेश कुर्रे,विक्रम सिंह चौहान ,महेश राजपूत , हर्ष देवांगन ,तनु साहू , लिवांसी देवदास, प्रितेश देवदास मौजूद रहे । बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कराटे संघ के संरक्षक शिवरतन शर्मा,संयोजक अरूण छाबड़ा , अध्यक्ष अस्वनी शर्मा, उपाध्यक्ष नंदु साहू , सचिव ऋषभ सिंह चौहान , सह-सचिव संकेत शुक्ला , कोषाध्यक्ष सुनील यदु के द्वारा चयनित कराटे वाले छात्र-छात्राओ को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त