सिंमगा / khabar-bhatapara.in :- थाना प्रभारी उप. निरीक्षक पुरषोत्तम कुर्रे के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर ग्राम दामाखेड़ा मेला के परिपेक्ष में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब रेड कार्यवाही के दौरान अलग-अलग प्रकरण में 05 व्यक्ति को गिरफ्तार किया
01.चन्द्र कुमार यादव उर्फ छोटू पिता कैलाश यादव उम्र 30 साल निवासी चंदियापत्थरा थाना सिमगा के कब्जे से 16 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1760 रूपये एवं बिक्री रकम 200/रूपये जप्त कर धारा 34 (1) ब आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया।
- संजू यादव पिता ईतवारी यादव उम्र 38 साल निवासी दामाखेड़ा थाना सिमगा
03.नत्था प्रसाद पिता भगोला मारकण्डेय निवासी किरवई थाना सिमगा
04 भूनेश्वर साहू पिता धन्नू साहू उम्र 40 साल निवासी किरवई थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. उक्त आरोपीगण द्वारा के विरूध्द धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया एवं
05 आरोपी जितेन्द्र उर्फ जितेन साहू पिता मदन साहू उम्र 21 साल निवासी किरवई थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 700/रू. जप्त कर धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त सभी आरोपीगण के विरूध्द धारा 151 107 116(3) जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय के आदेश पर उप जेल बलौदाबजार भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिमगा के समस्त स्टाॅफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
छत्तीसगढ आज
मुगेली ससुराल बिहाई दुल्हन का प्यार पड़ा भारी, प्रेमी के घर भाग जाने के कारण पति, साले, ससूर, सास व साथियों ने प्रेमी की कर दी हत्या,6 लोग गिरफ्तार वही 10 लोग अब भी फरार, सिमगा का मामला
पक्षियो के पीने के लिए निशुल्क प्यालो का किया वितरण
सिमगा नगर वासियों ने मिलकर चलाया साफ़ सफ़ाई अभियान