2023 के विधानसभा चुनाव में भाटापारा की शीट जितने को लेकर पीएल पुनिया ,मोहन मरकाम व शिव डहरिया की मौजूदगी में हुई कार्यकर्ता सम्मेलन,,जमीनी कार्यकर्ता की अनदेखी ,गुटबाजी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे दर्ज मामले को लेकर खुल कर कार्यकर्ताओ ने रखी अपनी बात।
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारी में लगी हुई है और हारे हुए विधानसभा शीट में प्रभारी पीएल पुनिया ,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व मंत्री शिव डहरिया पहुचकर कार्यकर्ताओ से सीधे सम्वाद कर रहे है इसी क्रम में आज नगर के माहेश्वरी भवन में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया ।जिसमें कार्यकर्ताओ ने चुनाव में हार का जिम्मा नेताओ में गुटबाजी ,प्रदेश शीर्ष नेतृत्व पर भी स्थानीय मुद्दों पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया एव अफसर साही हावी होने की बात कही तथा सरकार होने के बावजूद कार्यकर्ताओ पर दर्ज हो रहे मामलों की भी बात कार्यकर्ताओ ने उठाई वही वर्तमान में प्रदेश प्रतिनिधि की नियुक्ति में भाटापारा के नेताओ को स्थान नही मिलने की भी बातों को प्रमुखता से रखा गया ।सभी बातों को मौजूद शिर्ष नेतृत्व ने सुना और कहा कि कार्यकर्ताओ की बातों पर ध्यान दिया जाएगा और 2023 में निश्चित ही भाटापारा से कांग्रेस जीत दर्ज करेगी तथा प्रदेश प्रतिनिधि की नियूक्ति में संशोधन करने की गुनजाइस की बात पीएल पुनिया ने कही ।
छत्तीसगढ आज
वायु सेना भर्ती क़े सम्बन्ध में कैरियर मार्गदर्शन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक
आयुष सिंह बने छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव
लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक,बाबू एवं भृत्य पर गिरी गाज,4 को किया गया पद से बर्खास्त