February 5, 2025

KHABAR BHATAPARA

छत्तीसगढ़ सबसे तेज-सबसे आगे

कसडोल पहुंचे छत्तीसगढ़ी लोककलाकार प्रांजल सिंह राजपूत

Advertisements
Advertisements
Advertisements

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कसडोल/Khabar-Bhatapara.in:-शारदीय नवरात्र में हर जगह मातारानी की आराधना सभी अपने अपने ढंग से कर रहे है। कही गरबा का आयोजन तो कही सुवा गरबा का आयोजन किया जा रहा है और आयोजन में मजा तो और आता है जब सेलिब्रिटी वहा पहुंच के सभी के साथ गरबा करे। मां अम्बे सुवा गरबा उत्सव समिति कसडोल ने ब्लॉक कॉलोनी मैदान में बहुत ही भव्य सुवा गरबा का आयोजन किया है ।जिसमे 2 अक्टूबर की रात भाटापारा के छत्तीसगढ़ी लोककलाकार प्रांजल सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल पहुंचे। साथ ही वही कुरुक्षेत्र फिल्म फेम आलोक मिश्रा भी पहुंचे। प्रांजल सिंह राजपूत का कसडोल में भव्य स्वागत किया गया। समिति के विमल और रूपल ने बताया कि हमारे लोककलाकार प्रांजल ने हम सभी के साथ मिलकर सुवा गरबा किया और उनके पंथी गीत में तो सभी झूम उठे। दर्शकों में काफी उत्साह रहा की कोई लोककलाकार उनके बीच लगातार सुवा और पंथी करते रहे। इस आयोजन के लिए प्रांजल जी ने पूरे समिति को बधाई एवम शुभकामनाएं भी दी।

Advertisements
Advertisements

About Author


Advertisements
Advertisements
Advertisements