कसडोल/Khabar-Bhatapara.in:-शारदीय नवरात्र में हर जगह मातारानी की आराधना सभी अपने अपने ढंग से कर रहे है। कही गरबा का आयोजन तो कही सुवा गरबा का आयोजन किया जा रहा है और आयोजन में मजा तो और आता है जब सेलिब्रिटी वहा पहुंच के सभी के साथ गरबा करे। मां अम्बे सुवा गरबा उत्सव समिति कसडोल ने ब्लॉक कॉलोनी मैदान में बहुत ही भव्य सुवा गरबा का आयोजन किया है ।जिसमे 2 अक्टूबर की रात भाटापारा के छत्तीसगढ़ी लोककलाकार प्रांजल सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल पहुंचे। साथ ही वही कुरुक्षेत्र फिल्म फेम आलोक मिश्रा भी पहुंचे। प्रांजल सिंह राजपूत का कसडोल में भव्य स्वागत किया गया। समिति के विमल और रूपल ने बताया कि हमारे लोककलाकार प्रांजल ने हम सभी के साथ मिलकर सुवा गरबा किया और उनके पंथी गीत में तो सभी झूम उठे। दर्शकों में काफी उत्साह रहा की कोई लोककलाकार उनके बीच लगातार सुवा और पंथी करते रहे। इस आयोजन के लिए प्रांजल जी ने पूरे समिति को बधाई एवम शुभकामनाएं भी दी।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ आज
हिंदी विभाग में महाकवि निराला जयंती का आयोजन
आचार संहिता प्रभावी होते ही सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही शुरू
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तिथि घोषित