वाल्मीकि समाज के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता : विधायक शिवरतन शर्मा
भाटापारा/khabar-bhatapara.in:- वाल्मीकि समाज भाटापारा द्वारा भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रविवार को शक्ति वार्ड में भगवान वाल्मीकि चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल चेलक सम्मिलित हुए,,, विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किया गया एवं वार्ड में बने वाल्मीकि प्रवेश द्वार का लोकार्पण विधायक शर्मा के कर कमलों से संम्पन हुआ.. उपस्थित सामाजिकजनो को संबोधित करते हुए विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने अपने जीवन दर्शन को पूरे समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हुए सभी वर्गों को आपस में मिल-जुलकर आगे बढ़ने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि पवित्र महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी ने पावन ग्रंथ के माध्यम से जो सत्य, संयम, अनुशासन और कर्तव्य निर्वहन की शिक्षा प्रदान की है, वह हर युग में मानव के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी।
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि आज हजारों वर्षों बाद भी भगवान वाल्मीकि की शिक्षाएं, आदर्श व संदेश पूरी तरह से तर्कसंगत हैं और सभी लोगों को प्रेरित करते हैं,,वाल्मीकि समाज के लोगों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस समाज के लोग न केवल अन्य लोगों की सहायता के लिए ही तत्पर रहते हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र को स्वच्छ रखने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
उक्त कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारीगण एवं सामाजिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
छत्तीसगढ आज
धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से मिलकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अवैध रूप से शराब बिक्री के मामलों में जप्त शराब का किया गया नष्टीकरण